रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज भी मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का हंगामा जारी रहा. विधानसभा में ही रात गुजारने वाले भाजपा विधायक आज फिर मुख्यमंत्री से 2019 में किए वादे को लेकर सदन में जवाब देने की मांग पर अड़े रहे तो सत्ताधारी दलों के विधायक-मंत्रियों ने जोरदार हमला भाजपा पर बोला. इस बीच निर्दलीय विधायक पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने खुद पहल कर भाजपा विधायकों से बात कर गतिरोध खत्म करने की कोशिश की थी तब भाजपा विधायकों को उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए था.
डिवाइडर इन चीफ आए हैं पाकुड़ः सुदिव्य कुमार सोनू
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के प्रदर्शन को गैर जरूरी बताते हुए सीधा हमला असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा पर बोला और उन्हें डिवाइडर इन चीफ कहा. सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पूरे नॉर्थ ईस्ट और मणिपुर को बांटने वाला शख्स आज पाकुड़ में नफरत की बात करेगा.
झामुमो विधायक ने कहा कि यह दुखद है कि बाहर से आये लोग झारखंड के राजनीति की दिशा तय कर रहे हैं. सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि लगातार नेता प्रतिपक्ष आसन के विरुद्ध अनर्गल बातें करते आ रहे हैं. सदन के नेता को इस बात के लिए लगातार बाध्य किया जा रहा है कि वह चलते सत्र में अपना वक्तव्य दें, यह सदन को हाइजैक करने जैसा है. जेएमएम विधायक ने कहा कि विपक्ष द्वारा अपनी शर्तों पर सदन चलाने की कोशिश तानाशाही रवैया को दर्शाती है.
विपक्ष के विधायकों का प्रदर्शन बेमतलब- दीपिका पांडेय सिंह
राज्य के कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लगातार सदन के नेता के रुप में कोशिश की कि सदन सुचारू रूप से चले. सभावेश्म में प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों से वह कल खुद जाकर मुलाकात की. उनके साथ चाय पी और विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने का आश्वासन भी दिया, लेकिन विपक्ष का व्यवहार ठीक नहीं रहा.
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि विपक्ष चाह रहा है कि मुख्यमंत्री एक दिन पहले अपना वक्तव्य दें लेकिन आज दो अन्य कारणों से वह सदन में नहीं रहेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी की पत्नी के निधन की दुःखद जानकारी के बाद ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी की माता जी के निधन की अप्रिय सूचना के बाद मुख्यमंत्री इन दो जगहों पर रहेंगे. ऐसे में विपक्ष बेवजह सदन नहीं चलने दे रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार अनुबंधकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्पित है और जनता भी यह समझती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के घड़ियाली आंसू और दिखावा चलने वाला नहीं है.