जमशेदपुरःअटल विचार मंच के संस्थापक सह भारत के पूर्व वित्त और विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा अपनी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अटल विचार मंच सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी बयान दिया है.
घुसपैठ के लिए पहले केंद्र सरकार दोषी
एवीएम के संस्थापक यशवंत सिन्हा ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बयान देते हुए कहा कि घुसपैठियों के लिए सबसे ज्यादा केंद्र सरकार दोषी है फिर राज्य सरकार. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा इस मामले में धर्म की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि घुसपैठ सही में हुआ है तो घुसपैठियों को चिह्नित करने की जरूरत है, न कि इस गंभीर मामले में राजनीति करनी चाहिए.
भाजपा अटल जी के विचारों से भटक गई
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैंने अनेक नेताओं के साथ काम किया, लेकिन अटल जी एक विलक्षण व्यक्ति थे. उनके छह वर्ष का कार्यकाल अद्भुत था. उन्होंने कहा कि बिना नैतिकता के राजनीति एक लाश के बराबर है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा अटल जी के विचारों से भटक गई है.
हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे
भारत के पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज मिडिल ईस्ट में युद्ध के हालात हैं. उसे रोकने की जरूरत है. हम तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं यशवंत सिन्हा ने समाज में युवाओं के बीच बढ़ते नशे की लत पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि युवाओं को अगर नशा करना है तो वे देश प्रेम का नशा करें.
विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
उन्होंने कहा कि अटल विचार मंच की स्थापना कुछ दिनों पहले की गई है. झारखंड विधानसभा चुनाव में अटल विचार मंच सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसे लेकर जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है.