बेतियाः भाजपा में जदयू के लिए दरवाजा खुल गया है, कल शुक्रवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीधे तौर पर यह बयान दिया कि जदयू हो या राजद हो, जो चाहे बीजेपी की सदस्यता ले सकता है. अब बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि 2005 के पहले वाली जेडीयू बीजेपी के साथ है.
"2005 से पहले जितने भी जदयू के बड़े नेता हैं, जिन्होंने जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. जिन्होंने जंगल राज के खिलाफ संघर्ष किया था. वह आज भी भाजपा को पसंद करते हैं. 2005 वाली जदयू अगर दोबारा भाजपा में आना चाहती है तो उसके लिए दरवाजे खुले हैं"- डॉ संजय जायसवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
बिहार की सियासत में फेरबदल की चर्चाःबिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के इस बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है. बता दें कि कल जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा था कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा कभी नहीं कहा था कि जदयू के लिए दरवाजा बंद हो गया है और आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कह दिया है कि जिन्हें सत्ता कि चाहत है वही नेता जेडीयू के साथ हैं. जिसने लालू यादव से संघर्ष किया है, वो आज भी बीजेपी के साथ है.
जदयू को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म: बिहार की सियासत में अफवाहों का बाजार गर्म है. तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, कि जदयू फिर पाला बदल सकती है. हालांकि जेडीयू के तमाम बड़े नेता इससे इंकार कर रहे हैं और उनका कहना है कि महागठबंधन बिल्कुल मजबूत है, टूट का सवाल ही नहीं है. उधर बीजेपी नेताओं का दावा है कि जेडीयू के कुछ लोग आज भी भाजपा को पसंद करते हैं, जिनके लिए बीजेपी का दरवाजा खुला है.
ये भी पढ़ेंः'हम तो नाम भी नहीं सुने, कौन हैं नरेंद्र मोदी?', NDA में नीतीश की वापसी के सवाल पर भड़के गोपाल मंडल