उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपर्णा यादव के विरोध के चलते लखनऊ में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसल, जानें वजह - ANUBHAV SINGH BASSI SHOW CANCELED

लखनऊ पुलिस ने अनुभव सिंह बस्सी को कार्यक्रम करने की एनओसी नहीं दी, इसके चलते शो कैंसल कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 6:49 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 4:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो नहीं हो पाएगा. लखनऊ पुलिस ने बस्सी को कार्यक्रम करने की एनओसी नहीं दी है. महिला आयोग की उपाअध्यक्ष अपर्णा यादव ने सरकार व उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर शो की अनुमति न देने की बात कही थी. अपर्णा यादव ने कहा था कि अनुभव सिंह बस्सी अपने आयोजनों में अश्लील कंटेंट और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनुभव सिंह बस्सी को कार्यक्रम करने की एनओसी नहीं दी.

शनिवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुभव सिंह बस्सी के दो शो होने थे. पहला शो दोपहर 3:00 बजे से होना था, वहीं दूसरा शो शाम को 7:00 बजे से होना था. 3:00 बजे शो की शुरुआत से पहले बस्सी की टीम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंची, लेकिन यहां पर पहले से मौजूद एलडीए की टीम ने उन्हें वापस भेज दिया. ‌ अपर्णा यादव ने पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश के डीजीपी से कॉमेडी शो में अश्लील कंटेंट का प्रयोग करने वालों को कार्यक्रम की अनुमति न देने की बात कही थी. इसके बाद अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसल कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने लिखा था पत्र (Photo Credit; ETV Bharat)

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अब अनुभव सिंह बस्सी के स्टैंडअप कॉमेडी शो को बंद करने की मांग की है. बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है. इस बीच महिला आयोग ने अनुभव सिंह बस्सी के शो को बंद करने की सरकार से मांग की है. कहा है कि यह शो कॉमेडी का नहीं बल्कि अश्लीलता का है, जहां पर महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहे शब्दों का ख्याल नहीं रखा जाता.

अपर्णा यादव ने कहा कि यह एक ऐसा शो है, जिसमें युवाओं को भ्रमित करने का कार्य किया जाता है. इस शो में अपनी अभिभावकों को भी गाली दी जाती है, महिलाओं को भी गाली दी जाती है. इस तरह के शो को बंद होना चाहिए, ऐसा शो आयोजित ही नहीं होना चाहिए, जो हमारे समाज के लिए विनाशकारी हो. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से निवेदन है कि वह इस तरह के शो को बंद करें रद्द कर दें. ताकि यह प्रसारित न हो. इसके प्रसारित होने से युवा वर्ग बिगड़ रहा है. समाज में अभद्रता और अश्लीलता फैलती जा रही है.

उन्होंने कहा कि हमने लिखित तौर पर भारत सरकार को पत्र भेजा है. जिसमें यह आग्रह किया है कि इस धारावाहिक को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाए और इस प्रकार के अन्य धारावाहिक जो प्रसारित हो रहे हैं, उस पर भी रोक लगा दी जाए. क्योंकि, यह हमारी संस्कृति और सभ्यता को नुकसान पहुंचा रहा है और खास कर युवाओं को भ्रमित करने का कार्य कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं को इस बात को समझने की आवश्यकता है कि वह स्वयं निर्णय कि उन्हें क्या चीज सीखनी है उनके लिए क्या चीज बेहतर है.

कहा कि कुछ दिन पहले रणवीर ने समय रैना के शो पर कितनी अभद्र बात की है. भारत एक ऐसा देश है, जहां पर जब स्त्री गर्भ धारण करती है तो उसको गर्भधारण संस्कार कहा जाता है. अपने अभिभावकों के लिए इस तरीके का मजाक उड़ाना बहुत ग़लत बात है.

यह भी पढ़ें : मौलाना कल्बे जवाद नकवी बोले- वक्फ संशोधन बिल संविधान विरोधी, यह तबाही का बिल - WAQF AMENDMENT BILL

Last Updated : Feb 15, 2025, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details