लखनऊ: राजधानी लखनऊ में होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो नहीं हो पाएगा. लखनऊ पुलिस ने बस्सी को कार्यक्रम करने की एनओसी नहीं दी है. महिला आयोग की उपाअध्यक्ष अपर्णा यादव ने सरकार व उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर शो की अनुमति न देने की बात कही थी. अपर्णा यादव ने कहा था कि अनुभव सिंह बस्सी अपने आयोजनों में अश्लील कंटेंट और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनुभव सिंह बस्सी को कार्यक्रम करने की एनओसी नहीं दी.
शनिवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुभव सिंह बस्सी के दो शो होने थे. पहला शो दोपहर 3:00 बजे से होना था, वहीं दूसरा शो शाम को 7:00 बजे से होना था. 3:00 बजे शो की शुरुआत से पहले बस्सी की टीम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंची, लेकिन यहां पर पहले से मौजूद एलडीए की टीम ने उन्हें वापस भेज दिया. अपर्णा यादव ने पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश के डीजीपी से कॉमेडी शो में अश्लील कंटेंट का प्रयोग करने वालों को कार्यक्रम की अनुमति न देने की बात कही थी. इसके बाद अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसल कर दिया गया.
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अब अनुभव सिंह बस्सी के स्टैंडअप कॉमेडी शो को बंद करने की मांग की है. बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है. इस बीच महिला आयोग ने अनुभव सिंह बस्सी के शो को बंद करने की सरकार से मांग की है. कहा है कि यह शो कॉमेडी का नहीं बल्कि अश्लीलता का है, जहां पर महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहे शब्दों का ख्याल नहीं रखा जाता.