गया:बिहार सरकार जल्द ही विष्णु पद मंदिर और महाबोधि मंदिर तक आवागमन की बड़ी सुविधा उपलब्ध कराएगी. अब शहर में सीएनजी बसचलेंगी. पहले से ही बोधगया महाबोधि मंदिर और इंटरनेशनल गया एयरपोर्ट तक आवागमन की सुविधा के लिए सड़क विस्तार करने पर जोर है. आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे से महाबोधि मंदिर को जोड़ने की पहल की गई है, जबकि दोमुहान बोधगया से एयरपोर्ट मुख्य द्वार को जोड़ने वाली सड़क मोड से होते हुए ओटीए 5 नंबर गेट तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन अब गया कि सड़कों पर प्रदूषण मुक्त बसें चलाने का भी प्रयास किया जा रहा है.
गया में चलेंगी सीएनजी बसें:गयाजी भी उन शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां रोड सर्विस के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रण करने का प्रयास हुआ है. चूंकि गयाजी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है तो यहां अच्छी कनेक्टीविटी के साथ सुलभ ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने और प्रदूषण पर काबू पाने का प्रयास सरकार और जिला प्रशासन का है. यही वजह है कि गया में भी अब सीएनजी वाली बसें चलेंगी.
होली पर मिलेगी सौगात: बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट की ओर से गया वासियों को ये सौगात होली से पहले दी जाएगी, तेजी से इसकी तैयारी की जा रही है. बसों को गया शहर से बोधगया के साथ विभिन्न जिलों के स्थानों के लिए चलाई जाएगी. गया को पहले फेज में लगभग 49 सीएनजी बसें मिलेंगी. हाल के वर्षों में गया में प्रदूषण का लेवल बढ़ा है, ऐसे में साफ वातावरण के लिए शहर की सड़कों पर सीएनजी बसों के चलने से बड़ी राहत होगी. सीएनजी संचालित बस चलने से गया की सड़कों पर प्रदूषण की समस्या कम होगी.
गया सरकारी बस स्टेशन को मिलीं 49 सीएनजी बसें:बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम गया को 49 सीएनजी संचालित बस देने वाली है. होली पर्व तक बसें यहां आएंगी, सीएनजी बसों को लेकर सीएनजी गैस स्टेशन बस पड़ाव में ही बनेगा. जहां बसों में सीएनजी भरा जाएगा. सीएनजी संचालित बसों में यात्रियों का सफर काफी आरामदायक होगा, गया इंटरनेशनल स्थल है. यहां देश-विदेश के लोग आते हैं, उन्हें ट्रांसपोर्ट की अच्छी सुविधा उपलब्ध होने से लाभ होगा. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.