शाहजहांपुर:भारतीय जनता पार्टी के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने ददरौल विधानसभा के उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पहले चरण में कम वोटिंग प्रतिशत पर खुलकर बोले. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कोई भी कैंपेन नहीं चल रहा है. विपक्षी पार्टियों के लोग घर बैठे हैं और घर पर बैठकर ही वह जनता को गुमराह कर रहे हैं.
शाहजहांपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने ददरौल विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह के चुनाव कार्यालय का बरेली मोड़ पर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के 10 वर्षों और यूपी सरकार के 7 वर्षों के विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. पहले चरण में हुए कम मतदान प्रतिशत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग भी जनता को वोट करने के लिए जागरूक नहीं कर रहे हैं.