उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह पहुंचे शाहजहांपुर, कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर कही यह बात - Bhupendra Singh in Shahjahanpur - BHUPENDRA SINGH IN SHAHJAHANPUR

भाजपा के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मंगलवार को शाहजहांपुर (Bhupendra Singh in Shahjahanpur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 5:50 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह पहुंचे शाहजहांपुर

शाहजहांपुर:भारतीय जनता पार्टी के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने ददरौल विधानसभा के उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पहले चरण में कम वोटिंग प्रतिशत पर खुलकर बोले. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कोई भी कैंपेन नहीं चल रहा है. विपक्षी पार्टियों के लोग घर बैठे हैं और घर पर बैठकर ही वह जनता को गुमराह कर रहे हैं.

शाहजहांपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने ददरौल विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह के चुनाव कार्यालय का बरेली मोड़ पर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के 10 वर्षों और यूपी सरकार के 7 वर्षों के विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. पहले चरण में हुए कम मतदान प्रतिशत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग भी जनता को वोट करने के लिए जागरूक नहीं कर रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बढ़ती गर्मी और लू के कारण वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है. यूपी में 80 में से 80 सीटें भाजपा ही जीतेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो 10 वर्षों में काम किया है. हमारी राज्य की सरकार ने सीएम योगी के नेतृत्व में जो 7 वर्षों में काम किया है, उन कामों का लेखा-जोखा लेकर, उनका रिपोर्ट कार्ड लेकर हम अपने सभी कामों को जनता को बता रहे हैं. जनता जानती है यह लोग मौका परस्त हैं. ये लोग सीजनल हैं.

यह भी पढ़ें : प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बोले - पिछली सरकारों में खूब हुई गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और अराजकता का हिसाब मांग रही जनता - BJP State President

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details