पटना:बिहार के कांग्रेसप्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा 400 सीट का मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, किसान, मजदूर, नाैजवान, महिलाओं परेशान है. उनके बुलावे में देश व बिहार नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा हरेगी. उन्होंने आगामी 3 मार्च को महागठबंधन का रैली में भारी संख्या में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की है.
'भाजपा को हम हरायेंगे': उन्होंने कहा कि कब तक चलेगा वादा कर लोगों को ठगने का काम है. जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि थाली से दाल गायब है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीपीएल से ऊपर निकालने की बात कर रही थी, परंतु मोदी सरकार में गरीबी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देश पर 156 करोड़ लाख है और प्रत्येक व्यक्ति पर एक लाख से अधिक कर्जदार है. डा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेंगा.
'बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है': राजसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दिखवा करती हैं. इस बार हमलोग मोदी सरकार को हटाने का काम करेंगे. जदयू नेता पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी ने बताया की ये कोई मीटिंग नहीं है. एक साथ खाने पर मुलाकात है. अखिलेश सिंह हमारे करीबी है. जिसे लेकर मुलाकात की गई है.
"राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा लोक सभा चुनाव में एक भी सीट नहीं आएगी. बीजेपी की सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है. गरीब लोग बेहाल हैं. यह जुमलेबाजी इस बार नहीं चलेगी.आधा से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा में चल रही है. मोदी सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को अनाज वितरण किया है. इसे ही पता चलता है कि भारत में गरीबी किस कदर से बढ़ रही यह दिख रहा है."-अखिलेश सिंह, कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष