हरियाणा के इस जिले में 7 अगस्त को मनाया जायेगा राज्य स्तरीय तीज महोत्सव, 30 हजार महिलाएं लेंगी हिस्सा - HARYANA TEEJ FESTIVAL 2024 - HARYANA TEEJ FESTIVAL 2024
Haryana Teej Festival: हरियाणा का राज्य स्तरीय तीज महोत्सव इस बार भी धूमधाम से मनाया जायेगा. सरकार ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की है. इस कार्यक्रम में 30 हजार से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेंगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे.
तीज पर पारंपरिक पहनावे में डांस करती महिलाएं (File Photo)
जींद: हरियाणा में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सरकार की तरफ राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमें प्रदेश भर के लोक और सांस्कृतिक कलाकर और जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेती हैं. हर साल की तरह इस बार भी राज्य स्तरीय हरियाणा तीज महोत्सव जींद जिले की नई अनाज मंडी में 7 अगस्त को मनाया जायेगा.
हरियाणा तीज महोत्सव कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. राज्य स्तरीय तीज महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 30 हजार HSRLM (Haryana State Rural Livelihoods Mission) की महिलाएं शामिल होंगी. हरियाणवी लोक व्यंजन दूध, घेवर, गुलगुले, सुहाली के साथ ही पारंपरिक हरियाणवी झूल, हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम इस तीज महोत्सव का विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा. इस महोत्सव में महिलाओं द्वारा 50 से भी अधिक स्टॉले लगाईं जाएंगी.
जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने निर्देश दिया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वो अपनी ड्यूटी को निष्ठा के साथ निभाएं. उपायुक्त ने गुरुवार को राज्य स्तरीय तीज महोत्सव की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी राज्य स्तरीय तीज महोत्सव सरकारी स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है. यह महोत्सव इस वर्ष जींद की नई अनाज मंडी में मनाया जाएगा.
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह को भव्य बनाने में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे. समारोह स्थल पर बिजली, पीने का स्वच्छ पानी, शौचालय, साफ-सफाई, बसों की पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेटिंग जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय रहते पूरी करें. उन्होंने कहा कि समारोह में पूरे प्रदेश से भारी संख्या में महिलाओं को आने के लिए आमंत्रित किया गया है. महिलाएं हरियाणवी दामण, कुर्ते, चुंदरी जैसी पारंपरिक ड्रेस में तीज महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगी और अपनी हरियाणवी संस्कृति और वेशभूषा से रूबरू करवाएंगी.