जयपुर:राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर 1 साल की उपलब्धियों का बखान करने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. जवाहर कला केंद्र में लगाई गई इस प्रदर्शनी में सभी विभागों ने बीते 1 साल में किए गए कार्यों को मॉडल्स के जरिए प्रेजेंट किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सभी विभागों की स्टॉल्स देखी. चूंकि आज ही मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी है. ऐसे में कुछ स्टॉल्स पर मौजूद अधिकारियों ने भगवान राधा कृष्ण, भगवान गणेश के चित्र और कुछ कलाकृतियों को बतौर स्मृति चिन्ह सीएम को भेंट किया. इस दौरान सीएम ने जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं को भी लॉन्च किया.
सीएम ने विभागों की स्टॉल्स का किया अवलोकन (ETV Bharat Jaipur) 55 फीसदी घोषणाओं का काम पूरा:प्रदेश की बीजेपी सरकार का एक साल पूरा हो गया है. बीते एक साल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही सरकार का दावा है कि उन्होंने जो घोषणाएं की थी, उनमें से 55 फीसदी को पूरा किया जा चुका है. पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कई कदम उठाए जाने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के कार्यों का दर्शाने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी रविवार को उद्घाटन किया गया. जवाहर कला केंद्र में लगी इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की ओर से आमजन की सुविधाओं पर जोर देने वाली योजनाओं को मॉडल के जरिए पेश किया गया.
पढ़ें:सरकार की पहली वर्षगांठ: श्रीगंगानगर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
योजनाओं को किया प्रदर्शित: राज्य सरकार की ओर से गरीबों को 450 रुपए में रसोई गैस के सिलेंडर देने की योजना, घरों तक जल पहुंचाने के लिए खर्च किए गए 5257 करोड़, सड़कों के विकास पर खर्च किए गए 14679 करोड़, युवाओं के लिए समयबद्ध भर्ती कैलेंडर, ईआरसीपी समझौता, पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी गठन, सीवर चैंबर साफ करने के लिए बैंडीकूट मशीन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों के क्रमोन्नत और नए जिला अस्पतालों की सौगातों को इस एग्जीबिशन में दर्शाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाई.
पढ़ें:17 दिसंबर को प्रदेश के 21 जिलों को मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार की वर्षगांठ पर पीएम मोदी करेंगे जनसभा
नुक्कड़ नाटक के जरिए दर्शाया विकास: इस एग्जीबिशन में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कई स्टॉल्स पर खुद सेक्रेटरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें वर्तमान योजनाओं और आगामी योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्लान्स के बारे में जानकारी दी. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों की ओर से सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन किया गया. तो वहीं कुछ युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए राज्य के विकास को दर्शाया. राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कानून मंत्री जोगाराम पटेल और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद रहे.
पढ़ें:सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ: बाबूलाल खराड़ी बोले-5 साल में जनता के काम कर चुकाएंगे उनका कर्जा
जेडीए की तीन योजनाएं लॉन्च:उधर, जवाहर कला केंद्र में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन नई आवासीय योजनाओं को भी लॉन्च किया. करीब चार साल बाद जेडीए इन योजनाओं को लेकर आया है. इन योजनाओं में कुल 756 भूखंड शामिल हैं. भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और लॉटरी के जरिए इनका आवंटन होगा. जोन 12 के कालवाड़ रोड पर चक पीथावास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है. इस योजना में 18 दिसंबर से आवेदन किया जा सकेंगे. योजना में 284 भूखंड है. इसकी लॉटरी 29 जनवरी को निकल जाएगी.
इसी तरह जोन 10 के गोविंदपुरा रोपाड़ा (न्यू हेरीटेज सिटी) में गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए 25 दिसंबर से आवेदन किए जा सकेंगे. यहां 202 भूखंड है. इसकी लॉटरी 5 फरवरी को निकल जाएगी. वहीं जोन 10 में ही खोरी-रोपाड़ा (न्यू हेरीटेज सिटी) में पटेल नगर आवासीय योजना में 14 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे. इसमें 270 भूखंड है. जिसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी. इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी. बागड़े ने मुख्यमंत्री शर्मा के स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई दी.