देहरादून: उत्तराखंड में कक्षा 3 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम को लेकर मंथन जारी है. फिलहाल इस पर लंबा होमवर्क करने के बाद राज्य स्तरीय कमेटी ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा को तय कर लिया है. इसे हरी झंडी भी दे दी गई है. हालांकि तय प्रक्रिया के अनुसार अभी राज्य सरकार से विभिन्न कक्षाओं के लिए तैयार पाठ्यक्रम को अंतिम सहमति मिलना बाकी है, इसके लिए जल्द ही पाठ्यक्रम के लिए तय की गई रूपरेखा को सरकार के सामने रखा जाएगा. इसके बाद इस पर सरकार को निर्णय लेना है.
राज्य स्तरीय कमेटी ने पाठ्यक्रम के रूप में कक्षा 3 से संस्कृत की पढ़ाई जारी रखने की सिफारिश की है. इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के लिए विषयों की संख्या पर भी विचार किया गया है. तमाम बिंदुओं पर विचार करने के बाद समिति ने यह निर्णय लिया है कि कक्षा तीन से कक्षा पांचवीं तक के लिए सात विषय अनिवार्य होंगे. इसके आगे कक्षा 6वीं से कक्षा आठवीं तक के लिए छात्र-छात्राओं को 9 विषय की पढ़ाई करनी होगी, जबकि कक्षा 9वीं और 10वीं में 10 विषयों को अनिवार्य रखा गया है. इस दौरान छात्र-छात्राओं को गणित विषय को अनिवार्य रूप से लेना होगा.