आजमगढ़/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के दो जिले आजमगढ़ और अलीगढ़ से सोमवार को हवाई यात्रा की सुविधा शुरू हो गई. पहले दिन दोनों एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा की शुरूआत हो गई. अभी फिलहाल 19 सीटर विमानों का परिचालन किया जा रहा है. आजमगढ़ में सप्ताह में छह दिन और अलीगढ़ में हफ्ते में तीन दिन विमान सेवा उपलब्ध रहेगी.
आजमगढ़ जिले के मंदुरी एयरपोर्ट से सोमवार को पहली फ्लाइट लखनऊ के लिए उड़ी. पहले दिन यात्रा करने पहुंचे यात्रियों में उत्साह देने को मिला. हवाई यात्रियों से मिलने खुद सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी एयरपोर्ट पहुंचे. इस मौके पर निरहुआ ने कहा कि अभी तो यह झांकी है. दिल्ली, मुंबई और दुबई की उड़ान बांकी है. बता दें कि 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 36 हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. जिसमें मंदुरी में स्थित एयरपोर्ट भी शामिल रहा. वहीं, उड़ान सेवा शुरू होने से पहले एयरपोर्ट पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती रही. एयरपोर्ट के डायरेक्टर मुकेश यादव ने बताया कि आजमगढ़ एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान चलाया जा रहा है. पहले दिन विजबिलटी कम होने के कारण विमान लखनऊ से कुछ मिनट की देरी पर आजमगढ़ पहुंचा. उन्होंने बताया कि बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन विमान का संचालन किया जायेगा.