बदायूं : मशहूर फिल्म अभिनेता कॉमेडियन राजपाल यादव आज जिला कारागार बदायूं पहुंचे. वह यहां जेल में बंद बिल्सी के पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से मुलाकात करने पहुंचे थे. आपको बता दें पूर्व विधायक योगेंद्र सागर यौन शोषण के मामले में काफी समय से जिला कारागार बदायूं में बंद हैं. राजपाल यादव शनिवार को जेल में उनसे मुलाकात करने गये थे.
फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. उनका पारिवारिक रिश्ता बिल्सी के पूर्व विधायक योगेंद्र सागर के परिवार से हैं. योगेंद्र सागर पिछले काफी समय से जिला जेल में कैद हैं. राजपाल यादव यहां उनसे मिलने पहुंचे.
जानिए किससे मिलने बदायूं जेल पहुंचे बॉलीवुड कॉमेडियन राजपाल यादव - RAJPAL YADAV REACHED BADAUN JAIL
राजपाल यादव दिल्ली से कार से बदायूं जिला कारागार पहुंचे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 23, 2024, 3:27 PM IST
|Updated : Nov 23, 2024, 3:36 PM IST
राजपाल यादव दिल्ली से कार द्वारा बदायूं जिला कारागार पहुंचे थे. उन्होंने यहां मीडिया से बात की और बताया कि जब से वह फिल्म इंडस्ट्री में आए हैं, तब से तकरीबन हर साल उनकी 10 फिल्में रिलीज होती हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि इससे ज्यादा क्या चाहिए और क्या बच्चे की जान लोगे.
मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव ने जेल के बाहर मीडिया के से बात करते हुए कहा कि ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ सारी जगह के कलाकार हमारे जिगर के टुकड़े हैं. उन्होंने कहा सागर परिवार से हमारे पुराने रिश्ते हैं. हमारे गांव में विश्व कल्याण के लिए यज्ञ हो रहा है. इसी वजह से यहां आया था. पुराने रिश्तों की वजह से सागर जी से मिलने आया हूं.
यह भी पढ़े : पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर से सोने की चूड़ियां-अंगूठियां, हीरे का लॉकेट चोरी, नौकर पर शक
यह भी पढ़े :बनारस में कोतवाल के रूप में विराजमान हैं काल भैरव, किसी भी कार्य की शुरुआत के लिए लेनी होती है अनुमति