उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने दो लोगों को 40 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - SSB recovered gun cartridges

Champawat Banbasa Chowki एसएसबी ने दो लोगों को जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया है. जिसके बाद एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ से जुटी है.

Police busy interrogating the accused
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2024, 9:03 AM IST

चंपावत: बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से एसएसबी ने 40 जिंता कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई बनबसा पुलिस द्वारा की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

एसएसबी का प्रेस नोट (SSB)

चेकिंग के दौरान कारतूस के साथ पकड़े गए दो लोग:पकड़ा गया आरोपी भारत से नेपाल जा रहे पकड़े गए लोगों के पास से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर बनबसा सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते सायं एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की. इस दौरान अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) के पास से 40 बंदूक के जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस:एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पकड़ कारतूस सहित बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया है. फिलहाल पूरे मामले में बनबसा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे, उसकी जानकारी जुटा रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर चौकसी के लिए एसएसबी लगातार चेकिंग अभियान चलाते रहती है. जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सके. चेकिंग के दौरान कई बार अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपी हत्थे चढ़ते हैं.

पढ़ें-मसूरी में अवैध असलहा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली

ABOUT THE AUTHOR

...view details