गोरखपुर: गोरखपुर से नौतनवा नेपाल की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर नकहा रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान गुरुवार को पुल का गार्डर गिर गया. उसके नीचे दबकर SSB के इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गार्डर गिरने से उसके नीचे दबकर SSB के इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई (Photo Credit- ETV Bharat) बताया जा रहा है कि क्रेन का ड्राइवर गार्डर को उठाकर पुल के ऊपर के हिस्से की तरफ लेकर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान उसकी जंजीर टूट गई और उधर से गुजर रहे SSB इंस्पेक्टर उसके नीचे आ गये. गर्डर का वजन बहुत ज्यादा था. जैसे ही गार्डर गिरा मौके पर ही इंस्पेक्टर की मौत हो गई. उनका शव पूरी तरह से छत विक्षत हो गया.
इसके बाद रेलवे अधिकारियों और निर्माणाधीन संस्था में खलबली मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर थाना चिलुआताल और जीआरपी मौके पर पहुंची. चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा जंगल रेलवे स्टेशन के पास स्थित गेट संख्या 5 के पास, मित्तल ब्रदर्स कंपनी ये ओवरब्रिज बनवा रही है.
45 वर्षीय निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठारी और मलय कूंडू बाइक से ऑफिस जा रहे थे (Photo Credit- ETV Bharat) एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय में तैनात 45 वर्षीय निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठारी और मलय कूंडू बाइक से बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर स्थित आफिस की ओर जा रहे थे. जब वो क्रेन के पास पहुंचे, तो चेन टूटने के कारण गाटर बाइक चला रहे बिजेंद्र सिंह कोठारी के ऊपर गिर गया, मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि मलय कूंडू घायल हो गये. शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें-यूपी के 8 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों के खाते में इस महीने 4000 से 14 हजार रुपए तक भेजेगी योगी सरकार