उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर ठग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, स्टॉक मार्केट के नाम पर लगाया था 13 लाख का चूना - RS 13 LAKH ONLINE FRAUD

13 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में फरार साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2025, 5:34 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने 13 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. 13 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर कोतवाली में दर्ज किया गया था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम चन्द्रशेखर शर्मा है, जिसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. वैसे आरोपी मूल रूप से राजस्थान को भरतपुर का रहना वाला है. पुलिस ने मुताबिक श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले जयप्रकाश बेनीवाल के साथ 13 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी. आरोपियों ने स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करने और डबल मुनाफे का लालच देकर जयप्रकाश बेनीवाल को अपने जाल में फंसाया था. इसी तरह आरोपियों ने जयप्रकाश बेनीवाल से 13 लाख रुपए ठगे थे.

जयप्रकाश बेनीवाल की शिकायत पर तीन सितंबर 2024 को श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. तभी से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस की जांच में सामने आया था कि ठगी गई रमक को आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया था. उसी आधार पर पुलिस को एक आरोपी के बारे में जानकारी मिली.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपना मोबाइल नंबर और ठिकाना लगातार बदल रहा था, जिससे वो पुलिस के हाथ नहीं आ रही है. आखिर में आरोपी की गिरफ्तार करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार और प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई. इस टीम को कामयाबी मिली और पुलिस ने आरोपी चन्द्र शेखर शर्मा को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही इन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details