राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के कारण 22 मई तक रद्द हुई श्रीगंगानगर - ऋषिकेश ट्रेन, कई अन्य ट्रेनें भी बाधित, जानिए पूरी खबर - Train services affected - TRAIN SERVICES AFFECTED

पंजाब हरियाणा की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण श्रीगंगानगर से होते हुए जाने वाली कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसके चलते रेलयात्री परेशान हो रहे हैं.

TRAIN SERVICES AFFECTED
किसान आंदोलन के कारण 22 मई तक रद्द हुई श्रीगंगानगर—ऋषिकेश ट्रेन (photo etv bharat shriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 10:42 AM IST

श्रीगंगानगर.पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण श्रीगंगानगर में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रेलवे ने कई गाड़ियां रद्द कर दी, जबकि कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

अंबाला रेलवे मंडल कार्यालय के अनुसार पंजाब और हरियाणा के बीच पड़ने वाले शंभू रेलवे स्टेशन पर धरने के कारण प्रतिदिन लगभग 69 ट्रेनें रद्द की जा रही है. डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे ट्रेनें देरी से चल रही है. इसका सीधा असर श्रीगंगानगर के रेल यातायात पर भी पड़ा है. किसानों का यह आंदोलन लोकसभा चुनाव के परिणाम तक ​खिंचता हुआ दिखाई दे रहा है. वर्तमान में चुनावी माहौल है और मंत्री चुनावी रैली में व्यस्त है. इसलिए वार्ता का दौर भी जल्द शुरू होता नहीं दिखाई दे रहा. ऐसे में यह आंदोलन चुनाव परिणाम तक जारी रह सकता है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

पढ़ें: ट्रेन चले तो खत्म हो मोक्ष का इंतजार, 600 लोगों की अस्थियों को गंगा पहुंचने की आस

ये रेल सेवाएं 22 मई तक रहेंगी रद्द:

  1. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेल सेवा
  2. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेल सेवा
  3. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा
  4. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेल सेवा आज से

ये रेल सेवाएं रहेंगी आंशिक रूप से रद्द

1. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा 22 मई तक श्रीगंगानगर से बठिंडा तक ही संचालित की जाएगी

2. गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 22 मई तक अम्बाला की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी

3. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा 22 मई तक बाड़मेर से दिल्ली तक संचालित की जाएगी

4. गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा 22 मई तक जम्मू तवी की बजाय दिल्ली से संचालित की जाएगी

5. गाड़ी संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा 22.05.24 तक श्रीगंगानगर से बठिंडा तक ही चलेगी.

6. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 21 मई से 23 मई तक अंबाला की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.

7. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर 22 मई तक ऋषिकेश की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.

8. गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश 22.मई तक बाडमेर से बठिंडा तक ही संचालित की जाएगी.

इन रेल सेवाओं का मार्ग किया गया बदला:

  1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा 22 मई तक अजमेर से परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा 22 मई तक तक जम्मू तवी से परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details