श्रीगंगानगर.पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण श्रीगंगानगर में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. रेलवे ने कई गाड़ियां रद्द कर दी, जबकि कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
अंबाला रेलवे मंडल कार्यालय के अनुसार पंजाब और हरियाणा के बीच पड़ने वाले शंभू रेलवे स्टेशन पर धरने के कारण प्रतिदिन लगभग 69 ट्रेनें रद्द की जा रही है. डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों को अन्य मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे ट्रेनें देरी से चल रही है. इसका सीधा असर श्रीगंगानगर के रेल यातायात पर भी पड़ा है. किसानों का यह आंदोलन लोकसभा चुनाव के परिणाम तक खिंचता हुआ दिखाई दे रहा है. वर्तमान में चुनावी माहौल है और मंत्री चुनावी रैली में व्यस्त है. इसलिए वार्ता का दौर भी जल्द शुरू होता नहीं दिखाई दे रहा. ऐसे में यह आंदोलन चुनाव परिणाम तक जारी रह सकता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
पढ़ें: ट्रेन चले तो खत्म हो मोक्ष का इंतजार, 600 लोगों की अस्थियों को गंगा पहुंचने की आस
ये रेल सेवाएं 22 मई तक रहेंगी रद्द:
- गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेल सेवा आज से
ये रेल सेवाएं रहेंगी आंशिक रूप से रद्द
1. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा 22 मई तक श्रीगंगानगर से बठिंडा तक ही संचालित की जाएगी