पाकुड़: संथाल परगना में एसपीटी एक्ट का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और इसका फायदा बांग्लादेशी घुसपैठिये उठा रहे हैं. इस विधानसभा चुनाव में अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो आदिवासियों की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को ढहाने का काम किया जाएगा. ये तमाम बातें गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कही हैं.
मंगलवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पाकुड़ पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सांसद निशिकांत दुबे अमरापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला, महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मारपीट में हुए घायल आदिवासी परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना और शासन प्रशासन द्वारा की गयी मदद के बारे में पीड़ितों से विस्तार से जानकारी ली.
इस मौके पर निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रदेश के खासकर संथाल परगना प्रमंडल में एसपीटी एक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और इस पर शासन प्रशासन मौन है. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की खामोशी का फायदा बांग्लादेशी घुसपैठिये उठा रहे हैं. आज यहां की स्थिति ऐसी बन गयी है कि आदिवासियों की जमीन हड़प कर उनके परिवारों पर हमला किया जा रहा है. महिलाओं के साथ मारपीट की जा रही है और ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. सांसद ने कहा कि अधिकारियों को घर-घर सर्वे करना चाहिए कि बिजली, गैस का कनेक्शन कैसे मिला, ये लोग कौन हैं, कहां से आये है, जमीन किनके नाम पर हैं.