उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोरों पर नेशनल गेम्स की तैयारियां, खेल मंत्री ने जाना ग्राउंड जीरो का हाल, जल्द हैंडओवर होंगे वेन्यू - 38TH NATIONAL GAMES

खेल सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक, खेल मंत्री रेखा आर्या ने आयोजन स्थलों की ली जानकारी

38TH NATIONAL GAMES
जोरों पर नेशनल गेम्स की तैयारियां (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 8:17 PM IST

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को सभी जिलों के खेल अधिकारियों से ग्राउंड जीरो से लाइव रिपोर्ट ली. सभी जिला खेल अधिकारी आयोजन स्थल पर खड़े होकर इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम स्थित खेल सचिवालय में हुई इस समीक्षा बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया सभी जनपदों में आयोजन स्थलों पर वेन्यू मैनेजर पहुंच गए हैं. सभी आयोजन स्थल वेन्यू मैनेजर्स को सौंपे जा रहे हैं. उन्होने बताया वेन्यू हैंड ओवर का ज्यादातर काम कर लिया गया है. बाकी रही जगहों पर 22 जनवरी की शाम तक यह काम पूरा हो जाएगा. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया वेन्यू मैनेजर ही आयोजन स्थलों का अंतिम सौंदर्यीकरण करके फाइनल टच देंगे.

बैठक के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को यह निर्देश भी दिए कि काम पूरा होने के बावजूद उनके जेई और एई आयोजन स्थल पर खेल समाप्त होने तक रुकेंगे, जिससे कभी भी जरूरत पड़ने पर उनसे काम लिया जा सकें. इस अवसर पर विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक शक्ति सिंह समेत अन्य अधिकारी और मैनेजमेंट टीमों के लोग शामिल हुए.

मीटिंग के दौरान यह बात सामने आई की कुछ आयोजन स्थलों पर निर्माण से संबंधित उपकरण व सामग्री अभी भी स्टेडियम के अंदर मौजूद हैं. खेल मंत्री रेखा आर्य ने पेयजल निगम व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा आपका काम पूरा हो गया है तो तुरंत उस स्थान को पूरी तरह डीप क्लीन करके खाली करिए. खेल मंत्री को जब अधिकारियों ने बताया कि यह काम एक दिन या दो दिन में हो जाएगा तो मंत्री ने उनसे कहा कि दिनों में नहीं घंटे में टाइम बताइए, कब तक यह सारा काम पूरा कर लेंगे.

पढ़ें-बड़ी खबर: 38वें नेशनल गेम्स में शामिल होगा रेस वॉक इवेंट, AFI ने लिया यू टर्न, पलटा अपना फैसला -

ABOUT THE AUTHOR

...view details