देहरादूनःखेल मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में बने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के अलावा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IAO) द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर बैठक की. बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक संघ और खेल विभाग के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्य ने तमाम विषयों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
खेलों की तिथि में आंशिक रूप से संशोधन के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा, कुछ खेल फेडरेशनों की तरफ से ऐसी मांग सामने आई है. चीन में आयोजित हो रहे विंटर एशियन गेम्स को भी एक पक्ष के तौर पर रखा गया है, जिसमें कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में अब सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस विषय पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. मंत्री रेखा आर्य के अनुसार मुख्यमंत्री धामी से बैठक का समय लिया गया है. इस बैठक में इस विषय पर विस्तार से विमर्श किया जाएगा.
उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए तैयार: खास बातचीत में रेखा आर्य ने नेशनल गेम्स को लेकर फैल रही तमाम भ्रांतियां पर कहा, 'उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड खेल विभाग, उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल करवाने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उत्तराखंड पहले भी इस तरह के बड़े आयोजन करवा चुका है. और राष्ट्रीय खेलों को लेकर जिन लोगों को संदेह है कि उत्तराखंड में नहीं हो पाएंगे, उनका संदेह जल्द ही आने वाले समय में टूटा हुआ नजर आएगा'.