देहरादून:राजस्थान के जयपुर में होने वाली वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब यह मामला उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच चुका है. इसी क्रम में 26 दिसंबर को उत्तराखंड खेल विभाग के प्रमुख विशेष खेल सचिव और संयुक्त खेल निदेशक की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होनी है. वॉलीबॉल का यह विवाद पिछले राष्ट्रीय खेलों में भी इसी तरह से चला आ रहा है. गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से ठीक 2 दिन पहले वॉलीबॉल खेल को नेशनल गेम्स में रद्द किया गया था.
वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रशांत बिष्ट की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट में एक रिट दायर की गई है, जिसमें नेशनल चैंपियनशिप से उन्हें बाहर रखने को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. कोर्ट ने इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए कल यानी 26 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड खेल विभाग के प्रमुख विशेष खेल सचिव और संयुक्त खेल निदेशक को कोर्ट में पेश होने को कहा है. खेल विभाग के इन दोनों अधिकारियों की कल सुबह हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होगी. ये जानकारी वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रशांत बिष्ट के वकील हेम पुजारी ने दी है.