बलरामपुर : जिले के बढ़नी बलरामपुर राष्टीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में फार्मेसिस्ट सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर हादसे के बाद टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है.
नगर के मेवालाल तालाब निवासी रजा वारिस खां (32) जरवा बालापुर अस्पताल में फार्मेसिस्ट था. सुबह मोटरसाइकिल से बालापुर जा रहा था. तुलसीपुर के पास सीरिया नाला मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. रजा वारिश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ने नथुनिया मोड़ के समीप स्थित टोल प्लाजा के बैरियर को भी तोड़ डाला. इसकी पुलिस को सूचना दी गई. नगर कोतवाली की पुलिस ने ट्रक को नगर के वीर विनय चौराहे पर पकड़ लिया. चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.