नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह धौला कुआं में सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने कैब को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद कैब में मौजूद ड्राइवर और अन्य दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार सड़क की दूसरी ओर डिवाइडर में जा घुसी हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया.
मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर पीसीआर कॉल के माध्यम से तीन वाहनों की दुर्घटना और तीन लोगों के घायल होने की पीसीआर कॉल से मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली कैंट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां पहुंचने पर पाया कि घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल कैब चालक की पहचान हरजीत पुत्र जसवंत सिंह निवासी गणेश नगर शकरपुर दिल्ली के रूप में हुई है. एम्स अस्पताल से सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर जानकारी मिली है कि कैब चालक के अलावा कैब में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं.
दिल्ली में हिट एंड रन केसः कैब को टक्कर मारकर निकल गई तेज रफ्तार कार, तीन लोग घायल - Delhi Hit and Run Case - DELHI HIT AND RUN CASE
Over Speed Car Hit and Run Case : दिल्ली में रविवार सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है. धौला कुआं में तेज रफ्तार कार ने कैब को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कैब में मौजूद ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए. तीनों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मौके से जैगुआर कार का ड्राइवर फरार है.जिसकी तलाश की जा रही है.
जैगुआर कार ने कैब को मारी टक्कर तीन घायल
Published : Apr 28, 2024, 12:17 PM IST
|Updated : Apr 28, 2024, 3:12 PM IST
ये भी पढ़ें : तमिलनाडु के मदुरै में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. अभी मामले में जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.
Last Updated : Apr 28, 2024, 3:12 PM IST