रांची : रांची में तेज रफ्तार कार का कहर रिंकू देवी और उसके परिवार पर टूट पड़ा है. पंडरा ओपी इलाके में स्थित पंडरा बाजार समिति के गेट के पास तेज रफ्तार कार ने रिंकू देवी नाम की महिला को कुचल दिया. इस हादसे में रिंकू देवी की मौत हो गई.
रिंकू देवी अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, उसी दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचल दिया. हादसे के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को शांत कराया.
नशे में था ड्राइवर
स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित कार पिस्का मोड़ की तरफ से आ रही थी, इससे पहले भी कार चालक ने कुछ अन्य लोगों को टक्कर मारी थी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की टीम कार मालिक की तलाश में भी जुटी है.
बेटे ने कहा - मां बेहोश है