झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में रफ्तार का कहर, बेटे के सामने मां की दर्दनाक मौत, पब्लिक ने काटा बवाल - Accident in Ranchi

रांची में तेज रफ्तार कार ने एक मासूम बच्चे को उसकी आंखों के सामने हमेशा के लिए उसकी मां से अलग कर दिया. पंडरा इलाके में हुई इस घटना में रिंकू देवी नाम की महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड़ भी की.

Accident in Ranchi
घटनास्थल की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:42 AM IST

रांची : रांची में तेज रफ्तार कार का कहर रिंकू देवी और उसके परिवार पर टूट पड़ा है. पंडरा ओपी इलाके में स्थित पंडरा बाजार समिति के गेट के पास तेज रफ्तार कार ने रिंकू देवी नाम की महिला को कुचल दिया. इस हादसे में रिंकू देवी की मौत हो गई.

रिंकू देवी अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, उसी दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचल दिया. हादसे के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को शांत कराया.

नशे में था ड्राइवर

स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित कार पिस्का मोड़ की तरफ से आ रही थी, इससे पहले भी कार चालक ने कुछ अन्य लोगों को टक्कर मारी थी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की टीम कार मालिक की तलाश में भी जुटी है.

बेटे ने कहा - मां बेहोश है

ABOUT THE AUTHOR

...view details