उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में NH पर तेज रफ्तार कार ने कांवड़िया को रौंदा, नाराज कांवड़ियों ने हाईवे पर लगाया जाम - Kanwar Yatra 2024

बरेली जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. नेशनल हाईवे पर कांवड़िया (KANWAR YATRA 2024) को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इसके बाद घायल कांवड़िया को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कांवड़ियों ने हाईवे किया जाम
कांवड़ियों ने हाईवे किया जाम (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 8:41 AM IST

नाराज कांवड़ियों ने हाईवे किया जाम (Video credit: ETV Bharat)

बरेली : नेशनल हाईवे पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़िया को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस दौरान घायल कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य साथियों ने घायल कांवड़िया को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली सिसैइया गांव के कुछ लोग कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए हुए थे और रविवार की रात कांवड़िया मीरगंज पहुंच रहे थे. इस दौरान कांवड़ लेकर अपने गांव आ रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक कांवड़िया छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया. साथियों की मदद से घायल को इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, घटना से कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. गुस्साए कांवड़ियों ने प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम कर दिया. इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, वहीं चालक के कार समेत फरार हो जाने पर आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर सीओ नरेश सिंह, एसओ कुंवर बहादुर सिंह, निरीक्षक क्राइम अवधेश प्रसाद, चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कावड़ियों को समझाकर चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद लगभग एक घंटे बाद जाम खोला गया. आक्रोशित कांवड़ियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए रामपुर से बरेली जाने वाले रोड पर जाम लगा दिया. कांवड़िया 45 मिनट रोड पर जमे रहे. आक्रोशित महिलाएं दूसरी लेन जाम करने को आगे बढ़ीं तो पुलिस ने उनको रोक दिया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कांवड़िया को रोड से हटाकर जाम खुलवाया. सीओ नरेश सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने धैर्य का परिचय देते हुए उन्हें समझाकर रास्ता खुलवाया. पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर कार की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें : गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल बना 'वकील मलिक', 220 किलोमीटर पैदल कांवड़ लेकर पहुंचा घर

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में कांवड़ियों को हादसे से बचाने के लिए बनेंगे ब्रेकर, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details