राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टूटी सीट पर बैठने से दर्शक का कुर्ता फटा, सिनेमा हॉल पर 22 हजार रुपए हर्जाना - Rs 22 thousand fine on cinema hall - RS 22 THOUSAND FINE ON CINEMA HALL

जयपुर के एक सिनेमा हॉल को दर्शक को टूटी सीट पर बैठाना भारी पड़ गया. दर्शक ने उपभोक्ता आयोग से शिकायत में कहा कि टूटी सीट पर बैठने से उसका कुर्ता फट गया. आयोग ने सिनेमा हॉल पर 22 हजार का हर्जाना और 1500 रुपए अलग से बतौर कुर्ते की कीमत देने का आदेश दिया है.

compensation for the torn kurta of the spectator is Rs 22000
दर्शक का कुर्ता फटने का हर्जाना 22 हजार रुपए (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 5:18 PM IST

जयपुर.जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-तृतीय ने कार्निवल सिनेमा फनस्टार में टूटी हुई कुर्सी पर बैठने से दर्शक का कुर्ता फटने को गंभीर सेवादोष माना है. इसके साथ ही आयोग ने सिनेमा प्रबंधन पर 22 हजार रुपए हर्जाना लगाया है. वहीं कुर्ते की कीमत 1500 रुपए भी दर्शक को देने का निर्देश दिया है.

आयोग के अध्यक्ष डीएम माथुर व सदस्य सीमा शर्मा ने यह आदेश पंकज पचलंगिया के परिवाद पर दिया. आयोग ने कहा कि उपभोक्ता जब भी फिल्म देखने के लिए आता है, तो वह यह अपेक्षा करता है कि वहां पर उचित सुविधाएं व आरामदायक सीट भी होगी, जिस पर वह तीन घंटे बैठकर फिल्म देख सके. इसके बावजूद सिनेमा हॉल में परिवादी को दी गई सीट खराब और टूटी हुई थी, जिसके चलते परिवादी को ना केवल परेशानी हुई बल्कि उसका कुर्ता भी सीट से फट गया. ऐसा होना अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस की श्रेणी में आता है.

पढ़ें:मोटरसाइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही, मैकेनिक पर एक लाख का हर्जाना - Substandard Parts Installation Case

मामले के अनुसार, परिवादी 10 सितंबर, 2019 को फनस्टार में 'छिछोरे' फिल्म देखने गया था. उसने 160 रुपए में शाम 4 बजे के शो का टॉप क्लास सीट का टिकट लिया, लेकिन सीट पर पहुंचने पर देखा कि वह टूटी व जीर्ण-शीर्ण है. उसने विपक्षी के कर्मचारी से अन्य सीट दिलवाने का आग्रह किया, लेकिन उसने मना कर दिया. जिसके चलते परिवादी को मजबूरीवश टूटी सीट पर ही बैठना पड़ा.

पढ़ें:कुरकुरे के पैकेट से कम निकली नमकीन, PepsiCo इंडिया कंपनी पर 9500 रुपए का हर्जाना - District Consumer Commission

फिल्म के 15-20 मिनट के दौरान ही उसे सीट पर बैठने में परेशानी हुई और उसका कुर्ता सीट में उलझ कर फट गया. विपक्षी के इस सेवादोष को उसने उपभोक्ता आयोग में चुनौती देते हुए उसे कुर्ते की कीमत और हर्जा-खर्चा दिलवाए जाने का आग्रह किया. जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने सिनेमा प्रबंधन पर हर्जाना लगाते हुए फटे कुर्ते की कीमत के तौर पर 1500 रुपए अलग से अदा करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details