राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

REET 2024 : रीट के लिए स्पेशल ट्रेन, जयपुर में 2.70 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा - SPECIAL TRAIN FOR REET

27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे स्पेशन ट्रेन चलाएगा. गाड़ी जोधपुर से ग्वालियर के बीच चलेगी.

REET Exam
अध्यापक पात्रता परीक्षा (Etv Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 3:40 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 7:55 PM IST

जयपुर:प्रदेश में 27 और 28 फरवरी को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) होगी. इसके अभ्यर्थियों को रेलवे ने तोहफा दिया है. अभ्यर्थियों के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा. जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर रजिस्टर्ड 2.70 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने को जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष भी बनाया है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04811जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 25 फरवरी को रात 11:00 बजे रवाना होगी और सुबह 4:00 बजे जयपुर पहुंचेगी. गाड़ी सुबह 4:10 बजे यहां से रवाना होकर 12:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812, ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से 26 फरवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होकर सुबह 4:30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी.

कैप्टन शशि किरण मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (ETV Bharat)

यह गाड़ी राई का बाग, पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), दौसा, बांदीकुई, मंडावर, महवा रोड, खेड़ली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहरेगी. इसमें 20 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों समेत कुल 22 डिब्बे होंगे. गाड़ी संख्या 04813 ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन ढेहर का बालाजी (जयपुर) से 27 फरवरी की शाम 7:00 बजे रवाना होगी. अगले दिन सुबह 4:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

पढ़ें:रीट परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अभ्यर्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन, AI तकनीक से होगी सख्त निगरानी

इसी तरह गाड़ी संख्या 04814, ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से 28 फरवरी को सुबह 8:30 बजे रवाना होकर शाम 17:55 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी. ये गाड़ी रास्ते में जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेड़ली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इसमें 20 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों समेत कुल 22 डिब्बे होंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04719, श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर) शुरू की. ये ट्रेन श्रीगंगानगर से 27 फरवरी को दोपहर 3:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:55 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 04720, दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दौराई से 28 फरवरी को दोपहर 1:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। ये ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, तलवाड़ा झील, ऐलनाबाद, खिनानियां, नोहर, गोगामेड़ी, भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, झुंझुनूं, डूंडलोद मुकन्दगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशन पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 04815, भरतपुर-जयपुर रीट स्पेशल ट्रेन भरतपुर से 26 फरवरी को रात 10:00 बजे रवाना होगी. यह रात 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04816, जयपुर-भरतपुर रीट स्पेशल ट्रेन जयपुर से 27 फरवरी को रात 8:20 बजे रवाना होकर रात 1:30 बजे भरतपुर पहुंचेगी. ये रेलसेवा मार्ग में खेड़ली, बांदीकुई, दौसा और गांधीनगर (जयपुर) स्टेशन पर रूकेगी.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जयपुर शहर में तीन पारियों में 233 केन्द्रों पर परीक्षा ली जाएगी. इसमें 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. 27 फरवरी को पहली पारी (सुबह 10 से दोपहर 12ः30 बजे) में लेवल-1 की परीक्षा होगी. इसमें 87 हजार 413 उम्मीदवार पंजीकृत हैं. दूसरी पारी में (दोपहर 3 से शाम 5ः30 बजे तक) लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा होगी. इसमें 91 हजार 537 उम्मीदवार पंजीकृत हैं. 28 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12ः30 बजे भी लेवल-2 की परीक्षा होगी. इसमें 91 हजार 68 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें:रीट 2024 : अभ्यर्थियों की होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस, एग्जाम पेपर प्रिंटिंग प्रेस से सीधे पहुंचेंगे परीक्षा केंद्र

जिला प्रशासन ने बनाया नियंत्रण कक्ष: जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में नियंत्रण कक्ष बनाया है. यह कक्ष 25 फरवरी सुबह 6 बजे से 28 फरवरी 2025 को परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर रवाना होने तक कार्य करेगा. उपखण्ड अधिकारी जयपुर (प्रथम) राजेश जाखड़ को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया है.

जयपुर के परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 0141-2209910 और 0141-2209908 रहेगा. नियंत्रण कक्ष पर परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी. जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. परीक्षा के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

Last Updated : Feb 25, 2025, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details