नई दिल्ली:अतिरिक्त भीड़भाड़ देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली जंक्शन से राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के दो फेरे चलाए जाएंगे, जिससे हजारों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, यात्रियों की सुविधा लिए अक्सर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, इसी के तहत यात्रियों के लिए रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से राजकोट के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया.
उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04010/04009 दिल्ली जंक्शन-राजकोट-दिल्ली जंक्शन आरक्षित स्पेशल के नाम से चलेगी. इस ट्रेन के दो फेरे चलाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 04010 दिल्ली-राजकोट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 8 फरवरी को दिल्ली जंक्शन से रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम 5 बजे राजकोट पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04009 राजकोट-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 13 फरवरी को राजकोट से रात 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. लोग इन ट्रेन में टिकट आरक्षित कर सकते हैं और अभी यात्रियों को आसानी से सीट मिल जाएगी. इससे कई जिले के हजारों लोगों को राहत मिलेगी.