झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सल इलाकों में पोलिंग रूट पर सड़क और पुल की शुरू हुई जांच, स्पेशल टीम को किया गया है तैनात - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Elections in Naxalite area. लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क और पुल की जांच की जा रही है. इस काम में सुरक्षाबलों की विशेष टीम को लगाया गया है. इस रूट से मतदान के लिए पोलिंग पार्टी और सुबरक्षाबलों को गुजरना है.

Elections in Naxalite area
पुलिया की जांच करते सुरक्षाबल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 10:15 PM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव में तीन दिन बचे हैं. मतदान से पहले संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. नक्सल प्रभावित इलाके में रोड और पूल की जांच शुरू हुई है. रोड और पूल में लैंड माइंस का खतरा है, जिस कारण चैकसी को बढ़ाई गई है. संवेदनशील इलाकों में एक-एक रोड, पूल और पुलिया की जांच की जा रही है.

दरअसल, नक्सल प्रभावित इलाके में पैदल पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबल गुजरने वाले हैं. पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों के गुजरने से पहले एक-एक रोड को सेनेटाइज किया जा रहा है. रोड पर बने पुल और पुलिया की जांच की जा रही है. गुरुवार को हरिहरगंज, पिपराटांड, चैनपुर, पांडु, रामगढ़, छतरपुर समेत कई थानों क्षेत्रो में अभियान चलाया गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है, रोड पुल पुलिया की जांच की जा रही है.

30 से अधिक सड़क हैं संवेदनशील, जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन

पलामू के इलाके में लोकसभा चुनाव को लेकर 30 से अधिक रोड को संवेदनशील चिन्हित किया गया है. सभी स्पेशल टीम के माध्यम से जांच करवाई जा रही है. स्पेशल टीम में सीआरपीएफ, जगुआर, आईआरबी, जैप समेत स्थानीय पुलिस बल की टीम शामिल है. चिन्हित रोड पर नक्सली हमले का खतरा बना हुआ रहता है.

लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे राउंड में रोड और पुल पुलिया को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू किया गया है. अभियान में बीडीडीएस को भी तैनात किया गया है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक छतरपुर, हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में रोड को संवेदनशील चिन्हित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

रेड कॉरिडोर में पहली बार शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग, बूढापहाड़ से सटे गढ़वा में छह और पलामू में चार मतदान केंद्र होंगे रिलोकेट - Lok Sabha Election 2024

उग्रवाद प्रभावित बूथों पर पहुंचे एसपी, सुरक्षा दुरुस्त करने का निर्देश, बच्चों को दी टॉफी, लोगों से मतदान करने की अपील - Lok Sabha election 2024

नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर कम्युनिकेशन के लिए विशेष व्यवस्था, डिमाइनिंग पूरा होने के कगार पर - Security for Lok Sabha election

ABOUT THE AUTHOR

...view details