मथुरा :कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी की धूम मची है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पर्व की विशेष तैयारियां की गई हैं. ढोल, नगाड़े बैंड-बाजे और शंख की ध्वनि के साथ सोमचंद्रिका पोशाक ठाकुर जी को अर्पण की गई. इसी पोशाक को धारण कर ठाकुर जी सोमवार को भक्तों को दर्शन देंगे. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगने लगी है. इसी क्रम में सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. सीएम योगी ने पांच्यजन्य प्रेक्षाग्रह पहुंच कर श्री कृष्ण जन्मउत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी ने ब्रज के विकास के लिए 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी बांके बिहारी मंदिर भी पहुंचे.
इस दौरान मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई संप्रदाय ऐसा है जो कह सकता हो उनकी उत्पत्ति इतनी पुरानी है. कोई 14 सौ साल पुराना कहेगा तो कोई दो हजार वर्ष का कहेगा, कोई 27 सौ वर्ष, कोई तीन हजार वर्ष कहेगा. उससे पहले क्या था, वह भी पता नहीं था, इसीलिए हम कहते हैं कि इस धरती का और खासतौर पर भारत का एक ही धर्म है, वह है सनातन धर्म. द्वापर के अंत में एक लंबे समय तक प्रभु की लीला का एहसास देशवासियों को प्राप्त हुआ था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य तय किया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है. लेकिन उसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा. दोनों का समन्वय होगा. गुलामी के अंश को हमें पूर्णता समाप्त करना है और गुलामी के अंश को समाप्त करते हुए हमें एक नए भारत का निर्माण करना है, जो अपनी विरासत पर भी गौरव की अनुभूति करता हो, विकास को उसके साथ जोड़कर नए कलेवर के रूप में स्थापित करता हो. श्री कृष्ण जन्माष्टमी इसी बात का संदेश हम सबको देती है.