उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संत कबीर की धरती पर भी खास तैयारी, राम नाम तिलक का लगाया स्टाल - राम मंदिर शुभारंभ

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे देश के रामभक्तों में हर्ष की लहर है. संतकबीर नगर ( Pran Pratistha Sant Kabir Nagar) में राम नाम का तिलक और राम नाम की चाय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संतकबीर नगर में भी खास तैयारी की गई है.
संतकबीर नगर में भी खास तैयारी की गई है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 12:03 PM IST

संतकबीरनगर : पवित्र नगरी अयोध्या अपने भगवान के आगमन के लिए तैयार है. 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस अवसर को विशेष और ऐतिहासिक बनाने के लिए यहां भव्य तैयारियां की जा रहीं हैं. राम मंदिर के उद्घाटन के एक सप्ताह पहले ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुका है. इस कड़ी में जहां उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के मंदिरों और शिवालयों में विशेष स्वच्छता अभियान और भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है. वहीं सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले महान सूफी संत संतकबीर के जिले में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

22 जनवरी को और अधिक ऐतिहासिक दिन बनाने के लिए राम भक्त और विभिन्न सामाजिक संगठन तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहें हैं, ऐसे में नागरिक विकास मंच ने राम का तिलक और राम की चाय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगठन के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा द्वारा शहर क्षेत्र के गोला बाजार स्थित शिव मंदिर के सामने राम नाम का तिलक और राम नामी चाय का स्टाल लगाया. उद्घाटन धनघटा क्षेत्र के बीजेपी विधायक गणेश चौहान ने किया. विधायक गणेश चौहान ने संगठन के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा, बीजेपी के मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद, वरिष्ठ समाजसेवी और बीजेपी नेता राजेश मिश्र उर्फ मल्लू बाबू तथा अन्य जिम्मेदारों के साथ भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस दौरान विधायक और अन्य सभी ने प्रभु राम भक्तों को राम नामी तिलक लगाकर उन्हें राम नामी चाय पिलाई. आपको बता दें कि नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री और विधान सभा चुनाव में गोरखपुर सदर विधानसभा के प्रभारी रह चुके हैं. वह जिला बचाओ आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. वर्ष 1992 में कार सेवकों का एक बड़ा जत्था लेकर वह भी अयोध्या पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें :कुंभ सिटी की तर्ज पर होगी अयोध्या की सफाई, नगर विकास विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details