चंडीगढ़: हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों पर प्रदेश सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसल के लिए प्रदेश भर में स्पेशल गिरदावरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा राशि जल्द दी जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि इस संबंध में स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल के सटीक आंकलन के लिए एक फरवरी से जारी स्पेशल गिरदावरी एक मार्च तक की जाएगी. ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की रिपोर्ट सभी जिला प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश के किसान भी नुकसान की रिपोर्ट राजस्व विभाग के ई-मुआवजा पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं.
इससे पहले हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया था कि साल 2019 से 2024 तक फसल नुकसान के मुआवजे के रूप में 1600 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किए गए हैं. उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के संबंध में कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक साल से अधिक समय पहले शुरुआत की थी. राजस्व विभाग के लिए जिला स्तर पर डिजिटल रिकॉर्ड रूम बनाने की कोशिश की जा रही है.