राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीछा छुड़ाने के लिए कर दी विवाहिता की निर्मम हत्या, तेजाब के छींटे बने सबूत, आरोपियों को उम्र कैद - life imprisonment for murder - LIFE IMPRISONMENT FOR MURDER

अजमेर में महिला उत्पीड़न प्रकरण की विशेष कोर्ट ने एक विवाहिता की हत्या के मामले में दो लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. आरोपी महिला का प्रेमी था और उससे पीछा छुड़ाने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर तेजाब डालकर महिला की निर्मम हत्या की थी.

life imprisonment for murder
life imprisonment for murder

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 3:30 PM IST

अजमेर. महिला उत्पीड़न प्रकरण की विशेष कोर्ट ने विवाहिता की हत्या के मामल में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आोरपी ने विवाहिता को शादी का झांसा देकर पहले भगाया और फिर पीछा छुड़ाने के लिए अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर उसकी तेजाब डालकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. पीसांगन थाना क्षेत्र में 29 सितंबर 2014 को नागेलाव गांव निवासी विवाहिता के पति ने अपनी पत्नी के लापता होने का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले की जब पुलिस ने परतें खोली तो, हैवानियत की हदें पार करती ख़ौफनाक वारदात सामने आई थी. इस मुकदमे में कोर्ट ने आरोपी अर्जुन गुर्जर और जगदीश गुर्जर को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

लोक अभियोजक अशरफ बुलन्दी ने बताया कि विवाहिता के पति ने पीसांगन थाने में पत्नी के लापता होने का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस पड़ताल कर ही रही थी कि विवाहिता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके ही गांव का निवासी आरोपी गांव से उनकी बेटी को लेकर कहीं चला गया है. पुलिस ने आरोपी और महिला की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को खबर मिली कि मध्य प्रदेश के मंदसौर के जंगल में किसी युवती का जला हुआ शव मिला है. पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की. साथ ही मौके से बरामद हुई हड्डियां, कपड़े और गहने के माध्यम से महिला की पहचान परिजनों से करवाई. साथ ही डीएनए का मिलान भी करवाया. इसके बाद पीसांगन थाना पुलिस ने 17 अक्टूबर 2014 को आरोपी तितरडी गांव निवासी आरोपी और उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास - Life Imprisonment For Murder

आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला की शादी से वह नाराज था. वह उसकी प्रेमिका थी और शादी से पहले उसके साथ संबंध थे. बयान में उसने बताया कि नागेलाव में महिला को उसने मिलने के लिए बुलाया था. पति के घर से महिला बहाना बनाकर घर से बाहर निकली थी और प्रेमी के साथ रवाना हो गई. यहां से दोनों पहले कोटा और उसके बाद रावतभाटा गए, जहां आरोपी के ममेरे भाई के पास रहे. कुछ दिनों बाद ही दोनों में शादी की बात को लेकर अनबन होने लगी.

पीछा छुड़ाने के लिए की बेरहमी से हत्या :आरोपी ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर महिला को मारने की साजिश रची. दोनों महिला को लेकर मंदसौर गए, जहां जंगल में आरोपियों ने महिला की निर्मम हत्या कर दी. योजना के तहत आरोपियों ने तेजाब से भरी जरीकन उड़ेल दी. इस दौरान तेजाब के कुछ छींटे आरोपियों के कपड़ों और शरीर पर भी पड़े थे. यही तेजाब के छींटे मुकदमें में आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य भी बने.

इसे भी पढ़ें-सामूहिक दुष्कर्म व लूट के चार आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, लगाया अर्थदंड - Additional District Sessions Court

यह बना सजा का आधार :लोक अभियोजक अशरफ बुलंदी ने बताया कि महिला उत्पीड़न प्रकरण की विशेष कोर्ट ने मुकदमे में धारा 302,366 और 201 के तहत आरोपियों को दोषी माना. आरोपी आरोपियों को धारा 302 में उम्र कैद की सजा और 20 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है. इसी तरह धारा 366 में 5 वर्ष कारावास और 10 हजार रुपए और धारा 201 में तीन वर्ष की करावास और 5 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है. उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से 24 गवाह, 35 दस्तावेज और 7 आर्टिकल पेश किए गए थे. उन्होंने बताया कि वारदात स्थल से मिली हड्डियों और महिला के माता-पिता के डीएनए से मिलान की रिपोर्ट एवं आरोपियों के शरीर और कपड़ों पर लगे तेजाब की छींटे सजा का आधार बने हैं. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी प्रतिकर स्कीम के तहत मृतका के पति और पिता को मुआवजा देने की अनुशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details