नई दिल्ली: राजधानी की स्पेशल सेल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने गोगी गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा है. आरोपियों की पहचान हिमांशु और अभिमन्यु के रूप में हुई है. दरअसल, स्पेशल सेल की टीम को यह जानकारी मिली थी कि दोनों रोहिणी इलाके के आसपास आने वाले हैं. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर कैलाश फार्म हाउस शमशान घाट के पास ट्रैप बिछाया था.
इसी दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना नाम बताया. यह भी पता चला कि दोनों पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं. वहीं जिस मोटरसाइकिल पर वे सवार होकर जाकर रहे थे, वह भी चोरी की निकली. पता चला कि उसे संगम विहार इलाके से चुराया गया था.