दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाशिम बाबा गैंग के बदमाश को हथियार सप्लायर के साथ स्पेशल सेल ने दबोचा

Delhi Police Special Cell: हाशिम बाबा गैंग के एक बदमाश को हथियार सप्लायर के साथ स्पेशल सेल ने धर दबोचा है. वह दिल्ली में हुई दिनदहाड़े गोलीबारी के मामले में पुलिस का वांटेड था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा गैंग के वांटेड बदमाश को हथियार सप्लायर के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद फरार था और हत्या की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इनके पास से पुलिस ने चार कारतूस और दो लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. डीसीपी मनोज सी. के अनुसार 27 सितंबर को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाने में हुई दिन दहाड़े फायरिंग के मामले में इस बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले में वांटेड इस बदमाश को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया था.

ये भी पढ़ें :स्कूल में करता था परेशान, तो तीन किशोरों ने मिलकर 11वीं के छात्र की कर दी हत्या

सही इनपुट मिलने के बाद सोहेब कुरेशी लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. यह यूपी के अमरोहा का रहने वाला है. इससे हुई पूछताछ के बाद इसकी निशानदेही पर हथियार सप्लायर अकरम अली को भी अलीगढ़ में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया गया. इसी ने सोहेब को हथियार उपलब्ध कराया था.
इसके लिए नॉर्दन रेंज के एसीपी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल और नागेंद्र की टीम बनाई गई थी. इस टीम को पता चला कि यह बदमाश हाल में ही हाशिम बाबा गैंग ज्वाइन कर लिया है. पुलिस टीम को पता चला कि यह किसी शख्स की हत्या करने के लिए दिल्ली आ रहा है. पुलिस टीम ने फिर ट्रैप लगाकर इसे पकड़ा.

पूछताछ से पता चला कि इसके भाई की 15 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी. उसमें सोहेब का शक सुमित पर था कि उसी की प्लानिंग की वजह से उसके भाई की हत्या हुई है. उस समय से वह बदला लेने की फिराक में था. फिर उसने हथियार का इंतजाम किया और उसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग गैंग के क्रिमिनल को फॉलो करना शुरू किया. सितंबर 2023 में इसने सुमित पर गोली चलाई, लेकिन किस्मत उसका साथ दे गई और उसकी जान बच गई. उसके बाद शोएब और उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज डाल कर डर फैलाने कोशिश की. इस दौरान इसने हाशिम बाबा गैंग ज्वाइन कर लिया, जिससे कि वह गैंग की मदद से अपने भाई के हत्या में शामिल संदिग्ध से बदला ले सके.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में शख्स ने पत्नी और मासूम बच्ची पर किया धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details