दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल सेल ने किया अवैध हथियार सप्लायर रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - Illegal Arms Supply Racket Busted - ILLEGAL ARMS SUPPLY RACKET BUSTED

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियार सप्लायर रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से .32 बोर की 8 अवैध देशी पिस्तौलें बरामद की गई हैं.

अवैध हथियार सप्लायर रैकेट का भंडाफोड़
अवैध हथियार सप्लायर रैकेट का भंडाफोड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 2:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक इंटरस्टेट अवैध हथियार सप्लाई कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. मध्य प्रदेश के खरगोन से अवैध हथियार खरीद कर दिल्ली एनसीआर के राज्यों में सप्लाई करने वाले इस रैकेट के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से .32 बोर की 8 अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुई हैं. आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार उर्फ संजय (45) हरदोई (यूपी) और विनोद कुमार (48) शिकोहाबाद (फिरोजाबाद यूपी) के रूप में की गई है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी अम‍ित कौश‍िक के मुताब‍िक ट्रांस यमुना रेंज के एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट की कड़ी निगरानी में इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत कुमार तेवतिया के नेतृत्व में इस अवैध हथियार सप्लायी रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि द‍िल्‍ली में अवैध हथ‍ियारों की सप्‍लाई होने वाली है. इसके ल‍िए दो हथियार तस्कर इसकी खेप पहुंचाने के लिए आगरा कैनाल रोड, जैतपुर के दिल्ली सर्विस रोड के इंडेन गैस डिपो के पास पहुंचेंगे. टीम ने आरोप‍ियों को दबाचने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, यूपी-राजस्थान और झारखंड से 14 संदिग्ध हिरासत में

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह पिछले 8 सालों से अवैध तरीके से हथियारों की तस्करी करते आ रहे हैं. आरोपी विनोद 2018 में दिल्ली में अवैध हथियारों और गोला बारूद की एक बड़ी खेप के साथ पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. अरविंद उर्फ संजय ने यूपी के पाली में एक अवैध हथियार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी लगायी हुई थी. अरव‍िंद को इस मामले में यूपी की स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार भी क‍िया था. जमानत पर छूटने के बाद उसने इस गोरखधंधे को छोड़ने की बजाय हथियारों की तस्करी की गतिविधियां और तेज कर दी थीं.

अरव‍िंद मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित अवैध हथियार मैन्युफैक्चरर के संपर्क में था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अवैध हथियारों के आपूर्तिकर्ताओं और र‍िसीवरों के साथ संबंध बनाकर गोरखधंधा चलात रहा. वह 12 हजार से 15 हजार रुपए में प्रत‍ि प‍िस्‍टल अवैध तरीके से खरीदता था और उसको आगे 25 से 30 हजार रुपये में प्रत‍ि पीस बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था. पिछले सप्ताह उसको दिल्ली स्थित एक खूंखार गैंगस्टर के सहयोगी को 40 हजार रुपये प्रत‍ि पिस्टल की खेप सप्लाई करने का ऑर्डर मिला था. वह मध्य प्रदेश से इन अवैध हथियारों को खरीद कर खेप पहुंचाने के लिए दिल्ली पहुंचा था और रिसीवर का इंतजार कर रहा था. इस बीच पुलिस टीम ने उसको अवैध पिस्तौल की खेप के साथ धरदबोच लिया. अरविंद उर्फ संजय के खिलाफ पहले से दिल्ली और यूपी के अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं.

4 दोस्‍तों संग म‍िलकर शख्‍स पर क‍िया जानलेवा हमला, क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी को दबोचा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने नॉर्थ ईस्ट जिले के न्यू मुस्ताबाद इलाके में हत्या के प्रयास के एक मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है. न्यू मुस्ताबाद इलाके में 23 अगस्त की रात को उमैर नाम के एक शख्स पर 5 लोगों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमलावर ग्रुप के मुख्य आरोपी को अब क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान अल्तमस (25) न्यू मुस्तफाबाद (द‍िल्‍ली) के रूप में की गई है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक पीड़ित उमैर और मुख्‍य आरोपी अल्‍तमस के बीच 21 अगस्त को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद आरोपी अल्तमस ने अपने अन्य साथियों फैसल, समीर, अमन और फाजिल के साथ मिलकर 23 अगस्‍त की देर रात्रि में उमैर पर गोलीबारी कर दी थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को दबोचा, एमपी में बनीं 10 अवैध पिस्टल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details