अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में चैत्र रामनवमी बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी. तीन दिनों तक यानी 72 घण्टे लगातार रामलला का श्रद्धालुओं को दर्शन भी कराया जाएगा. क्योंकि भगवान श्री रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. ऐसे में अयोध्या में इस बार लाखों की भीड़ होगी. श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ के मद्देनजर इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे. भव्य मंदिर में यह पहली रामनवमी होगी.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट किसी भी सुविधा का कोई शुल्क नहीं ले रहा है. चाहे वह प्रसाद हो या दर्शन का पास. प्रत्येक सुविधा निशुल्क ट्रस्ट दे रहा है. ट्रस्ट देशभर से आए श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए तत्पर है. बताया कि राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सामान को रखने के लिए करीब 5,000 लाकरों की सुविधा है और अगले 10 दिनों के अंदर 5,000 से अधिक और लॉकर खोले जाएंगे. बताते चलें कि भगवान राम का यह पहला जन्मोत्सव है. भीड़ को देखते हुए लगातार 3 दिन तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. अष्टमी नवमी और दशमी को लगातार मंदिर खुला रहेगा. 16, 17 और 18 अप्रैल को 24 घंटे दर्शन होंगे. 17 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।