रांची: 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज झारखंड विधानसभा परिसर में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में गणतंत्र का इतिहास सदियों पुराना है, लेकिन वर्षों की गुलामी ने हमारी गणतांत्रिक व्यवस्था को तहस नहस कर दिया था. हमारे असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग से मिली आजादी के बाद हमारे देश के कर्णधारों ने एक लोकतांत्रिक गणतंत्र को आत्मसात किया.
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि भारत के संविधान को स्वीकार करते समय बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि 26 जनवरी 1950 के बाद हमारा जीवन एक विरोधाभासी होगा, जब राजनीतिक रूप से लोगों में बराबरी होगी वहीं सामाजिक और आर्थिक स्थिति से लोगों में गैरबराबरी होगी. स्पीकर ने कहा कि भीम राव अंबेडकर ने तब कहा था कि राजनीतिक रूप से एक व्यक्ति एक वोट सबके लिए होगा, राजनीतिक सिद्धांतों में बराबरी होगी लेकिन सामाजिक और आर्थिक संरचना की वजह से समाज में बराबरी नहीं होगी. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के शब्दों में यह गैर बराबरी तब तक चलेगा जब तक हम सामाजिक और आर्थिक गैरबराबरी को खत्म नहीं कर देते.
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि एक गणतांत्रिक देश के रूप में हमने दुनिया में अपनी जगह बनाई है. देश ने सभी क्षेत्रों में काफी विकास किया है, लेकिन जो सपना हमारे स्वधीनता सेनानियों ने देखा था, जिस देश की उन्होंने परिकल्पना की थी, उसे साकार करने के लिए अभी बहुत काम करना है. स्पीकर ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि जब तक हम देश के हर एक व्यक्ति के आंखों का आंसू नहीं पोछ पाते तब तक हमारी विकास की यह यात्रा अधूरी ही रहेगी.