नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं. चुनाव के लिए 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे हाउस बुलाया गया है. एमसीडी में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी दोनों की तरफ से नामांकन दाखिल किये गए हैं. वहीं, दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से एमसीडी में मनोनीत किए जाने वाले 14 सदस्यों (विधायकों) की अधिसूचना भी मंगलवार को जारी कर दी गई. इन सभी को मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव में मतदान देने का अधिकार है.
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल के आदेश पर 14 विधायकों को मनोनीत किया गया है, जिनमें से एक सदस्य बीजेपी से विधायक ओम प्रकाश शर्मा शामिल हैं. बाकी 13 मनोनीत विधायक आम आदमी पार्टी के हैं, जिनमें ए. धनवंती चंदीला, अजय दत्त, अजेश यादव, बंदना कुमारी, दिलीप कुमार पांडे, हाजी यूनुस, पवन शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रीति जितेंद्र तोमर, शरद कुमार चौहान, शिव चरण गोयल, सोम दत्त और विशेष रवि प्रमुख रूप से शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःJNU छात्र संघ ने VC को लिखा लेटर, कहा- मुफ्तखोर आप हैं, छात्र नहीं, पढ़ें पूरा मामला - JNUSU slams VC Pandit