दुमकाः सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई स्पेनिश महिला आखिरकार चार दिनों की जद्दोजहद झेलने के बाद अपने आगे के सफर के लिए रवाना हो गई. प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
आगे की यात्रा पर निकली स्पेनिश महिला
बता दें कि दुमका जिला में प्रवेश करने के बाद स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. जिसके बाद चार दिनों तक तमाम घटनाक्रम हुए. चार दिन बाद स्वस्थ होने के बाद वो अपने सफर के लिए निकल पड़ी. जब पीड़िता अपने पति के साथ निकल रही थी उस वक्त एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी. वह तो अपने बाइक से निकली पर उनके आगे पीछे वाहन पर सुरक्षाकर्मी चल रहे थे. महिला पहले से तय रूट नेपाल के लिए निकली हैं.
बता दें कि दुष्कर्म मामले में प्रशासन ने विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत पीड़िता को दस लाख का मुआवजा सोमवार को दिया था. पीड़िता के पति को दुमका डीसी और एसपी ने दी. पीड़िता के पति ने प्रशासनिक कार्रवाई के लिए पुलिस और सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई की गई और दोषियों को पकड़ लिया गया. मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने मुख्य सचिव, डीजीपी और दुमका एसपी से रिपोर्ट मांगा है. कोर्ट मामले में सात मार्च को सुनवाई करेगी
एक मार्च को हुआ था सामूहिक दुष्कर्म