फरीदाबाद: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फरीदाबाद में स्पा सेंटर संचालकों से अवैध वसूली करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच 30 ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम असलम उर्फ पप्पू है, जो फरीदाबाद के पाली गांव का रहने वाला है. 9 मार्च को फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में अवैध वसूली की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
स्पा सेंटरों से अवैध वसूली करता था आरोपी: शिकायत में सेक्टर 12 एल्डेको मॉल में स्पा सेंटर चलाने वाले पीड़ित ने बताया कि आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पैसे मांगता है और धमकी देता है कि तुम अपने सपा सेंटर में गलत काम करते हो और एक फर्जी शिकायत सपा सेंटर के खिलाफ दिखाकर, स्पा सेंटर पर रेड डालने की बात कहता है. आरोपी फरीदाबाद में स्पा सेंटर संचालकों को पुलिस की रेड से बचाने की एवरेज में पैसे लेता था.
फरीदाबाद स्पा सेंटर संचालक ने पुलिस को दी शिकायत: पीड़ित ने बताया कि पिछले महीने फरवरी माह में भी आरोपी आया था और मॉल के अंदर चलने वाले आठ सपा सेंटर से 500-500 रुपये करके ₹4000 लेकर गया. जब वो पैसे लेने के लिए दोबारा आया तो सपा संचालकों को शक हो गया कि वो पुलिस का अधिकारी नहीं है, क्योंकि उन्हें यहां काम करते हुए काफी समय हो गया था और पुलिस उन्हें इस प्रकार कभी भी परेशान नहीं करती.