कन्नौज :कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन के बाद शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यहां पहला रोड शो किया. रोड शो रसूलाबाद विधानसभा से शुरू हुआ. जिले की तिर्वा विधानसभा में देर रात इसका समापन हुआ. तिर्वा में इंदरगढ़ तिराहे पर लगी रानी अवंतिका बाई की प्रतिमा पर समा मुखिया ने माल्यार्पण किया. इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि मैं खुद आप सबसे वोट मांगने आया हूं. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हमने अपनी सरकार में लैपटॉप बांटे. भाजपा ने लैपटॉप को छोटा कर मोबाइल बांट दिया.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का विकास बिल्कुल पार्ले जी के बिस्कुट की तरह है. पहले बिस्कुट का पैकेट बड़ा आता था, अब छोटा आने लगा है. डबल इंजन की सरकार वाली होर्डिंग देखी आपने. इसमें एक इंजन गायब हो गया है. दूसरा इंजन भी जब वोट पड़ेगा तो गायब हो जाएगा.