प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महिला के घर पर कब्जे के लिए आगजनी के मामले में सजा के खिलाफ कानपुर की सीसामऊ सीट से निवर्तमान सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की अपील पर सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तारीख तय की है.
ये भी पढ़ें-आतंकियों के निशाने पर योगी; सुरक्षा घेरा मजबूत बनाने के लिए होगी ड्रोन-हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट की खरीद, जानिए खासियत-कीमत
यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने राज्य सरकार की ओर से समय मांगे जाने पर दिया गया. कानपुर की स्पेशल कोर्ट (एमपी/एमएलए) ने डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा के घर आगजनी के आरोप में इरफान सोलंकी एवं रिजवान सोलंकी सहित पांच लोगों को सात साल कैद की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें-मछली खाने वाले हो जाएं सावधान! गंगा नदी की मछलियों में माइक्रोप्लास्टिक मिला; BHU के शोध में खुलासा
इस आदेश के खिलाफ अपील में सजा को रद्द करने और निर्णय आने तक जमानत पर रिहा करने का आदेश दिए जाने की मांग की गई है. गौरतलब है कि सात साल कैद की सजा के कारण इरफान सोलंकी की विधानसभा से सदस्यता निरस्त हो चुकी है. इसी मामले में एक अन्य अभियुक्त याकूब की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है.
कानपुर जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी पर नजीर फातिमा ने आरोप लगाया गया था कि उनकी झोपड़ी में इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजरायल आटा वाला तथा शरीफ ने आग लगा दी थी. पीड़ित नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने FIR दर्ज करायी थी. इस आरोप के चलते विधायक इरफान और अन्य 4 आरोपी जेल में बंद चल रहे थे.
ये भी पढ़ें-अब दो दिन में काम करने लगेंगी टूटी-फूटी, कटी अंगुलियां, लखनऊ के डाॅक्टरों ने खोजी नई तकनीक - SGPGI Lucknow New Invention