गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम जिले में बीते दिनों एक युवती की उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.इसके बाद मौके से आरोपी फरार हो गया था.इस हत्याकांड के बाद पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए फरार आरोपी की धरपकड़ की थी. इस प्रकरण में फरार आरोपी की धर पकड़ में मुख्य भूमिका निभाने वाले ASI और तीन आरक्षकों को कॉप ऑफ द मंथ खिताब से एसपी ने सम्मानित किया है.
बेहतर काम करने वाले पुलिसवालों को इनाम :जीपीएम जिले में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने और पुलिसकर्मियों को प्रतियोगिता के जरिए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ये स्कीम चलाई जा रही है. जिले की पुलिस कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता ने कॉप ऑफ द मंथ योजना के जरिए पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया है. इस स्कीम के तहत प्रत्येक माह आपराधिक विवेचना, प्रकरण निराकरण, सीसीटीएनएस, डायल 112, सामुदायिक सेवा पुलिस विभाग के कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है.