छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवती का मर्डर सॉल्व करने वाली टीम को सम्मान, एसपी ने दिया कॉप ऑफ द मंथ का पुरस्कार - Gaurela Pendra Marwahi Murder case - GAURELA PENDRA MARWAHI MURDER CASE

Cop of the Month award गौरेला पेंड्रा मरवाही के युवती हत्याकांड वाले मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस केस में एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को सम्मानित किया है.एसपी भावना गुप्ता ने एएसआई समेत तीन आरक्षकों को कॉप ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया है. Gaurela Pendra Marwahi Murder Case

Gaurela Pendra Marwahi
युवती का मर्डर सॉल्व करने वाली टीम को सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 12:11 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम जिले में बीते दिनों एक युवती की उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.इसके बाद मौके से आरोपी फरार हो गया था.इस हत्याकांड के बाद पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए फरार आरोपी की धरपकड़ की थी. इस प्रकरण में फरार आरोपी की धर पकड़ में मुख्य भूमिका निभाने वाले ASI और तीन आरक्षकों को कॉप ऑफ द मंथ खिताब से एसपी ने सम्मानित किया है.

युवती का मर्डर सॉल्व करने वाली टीम को सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेहतर काम करने वाले पुलिसवालों को इनाम :जीपीएम जिले में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने और पुलिसकर्मियों को प्रतियोगिता के जरिए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ये स्कीम चलाई जा रही है. जिले की पुलिस कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता ने कॉप ऑफ द मंथ योजना के जरिए पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया है. इस स्कीम के तहत प्रत्येक माह आपराधिक विवेचना, प्रकरण निराकरण, सीसीटीएनएस, डायल 112, सामुदायिक सेवा पुलिस विभाग के कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है.

मरवाही के पुलिसकर्मियों को मिला कॉप ऑफ द मंथ का सम्मान

1. उप निरीक्षक गंगाप्रसाद बंजारे
2. आरक्षक विश्वास आले
3. आरक्षक नारद जगत
4. आरक्षक इंद्रपाल आर्मो

आपको बता दें माह जून 2024 में जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में एसबीआई के सामने युवती की नृशंस हत्या की गई थी.इसके बाद फरार आरोपी दुर्गेश प्रजापति के बारे में जानकारी जुटाकर उसकी घेराबंदी करके दबोचा गया.आरोपी को चिचगोहना के जंगल से चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

गौरेला में युवती का दिनदहाड़े मर्डर, मुंह में गमछा बांधे युवक ने पहले बात की फिर धारदार हथियार से किया हमला - Murder In Gaurela
गौरेला पेंड्रा मरवाही में जादू टोने के शक में बुजुर्ग महिला का मर्डर, ऐसे धरे गए आरोपी - Blind murder mystery solved in GPM
1 जुलाई से लागू होंगे तीन नए कानून, फेक न्यूज और मॉब लिचिंग अब गंभीर अपराध ,नाबालिग से रेप पर मिल सकती है मौत की सजा - New Criminal laws

ABOUT THE AUTHOR

...view details