भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने के बाद शहर में भारी बवाल हो गया था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा था. वहीं, बुधवार को शहर में जनजीवन सामान्य है. जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के माकूल इंतजाम किए हैं.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहर में पिछले दिनों हुऐ विवाद के कारण मंगलवार रात्रि को सिटी राउंड पर रहे. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना केंद्र, सिटी कोतवाली, बड़ला चौराहा, तिलक नगर चौराहा, मंगल पांडे सर्किल का दौरा कर शांति व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सांगानेर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों व आमजन से बातचीत करते हुए शहर में शांति व्यवस्था के बारे जानकारी ली.