दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने नौ आपराधिक मामलों में संलिप्त दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार - Snatchers Arrest

दक्षिणी जिला पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग करते थे. आरोपियों के पास से एक छीना हुआ मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

दो स्नैचर गिरफ्तार
दो स्नैचर गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी जिला के पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक छीना हुआ मोबाइल फोन, चोरी की गई और अपराध में इस्तेमाल समेत दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान टिंकू, पुत्र विजयपाल निवासी संगम विहार नई दिल्ली के रूप में हुई है. टिंकू के ऊपर पहले से ही 9 आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान योगेश उर्फ बोना पुत्र जगबीर निवासी संगम विहार नई दिल्ली के रूप में हुई है.

दक्षिण दिल्ली जिला के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 15 अप्रैल को एक शिकायतकर्ता ने थाना तिगरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब दोपहर करीब 1:30 बजे वह काम पर जा रहा था और जैसे ही ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल ए ब्लॉक संगम विहार के पास पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए और उनका मोबाइल फोन छीन कर भाग गए. इसके बाद एएटीएस प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: दो कुख्यात महिला अपराधी गिरफ्तार, लोगों से लिफ्ट लेने के बहाने करती थी लूटपाट

टीम में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार,हेड कांस्टेबल सुग्रीव,हेड कांस्टेबल जोगिंदर,हेड कांस्टेबल राघवेंद्र,हेड कांस्टेबल महेश और कांस्टेबल अरविंद को शामिल किया गया. जिसके बाद घटनास्थल का दौरा किया गया और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. इसके बाद आरोपियों के लोकेशन को ट्रेस कर टिंकू और योगेश का पता लगाया गया और 18 अप्रैल को दोनों को संगम विहार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें :मालवीय नगर में मोबाइल स्नेचर अरेस्ट, शातिर को पकड़ने के लिए 78 CCTV फुटेज खंगालने पड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details