नई दिल्ली:अपराध वो भी स्टंट के साथ, कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है दक्षिणी दिल्ली से जहां स्पोर्ट्स बाइक पर क्राइम करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.
दक्षिण दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने और मोबाइल फोन छीनने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और हाल ही में जेल से बाहर आए हैं इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने आठ आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वसीम के रूप में हुई है जो 23 साल का है और सीलमपुर का निवासी है. आरोपी वसीम आदतन अपराधी है और पहले 15 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. दूसरे आरोपी की पहचान फैजल पुत्र मोहम्मद इसराइल निवासी मदनगीर दिल्ली उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी फैजल भी आपराधिक मामले में शामिल पाया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से छीने गए छह मोबाइल फोन, दो चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई हैं.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बदमाशों के द्वारा स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर मोबाइल फोन छीनने की कई घटनाएं सामने आई थी ये सुबह के समय महिलाओं और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाते थे. 16 अप्रैल 2024 को मोबाइल फोन छिनने और एनफील्ड हंटर मोटरसाइकिल की चोरी से संबंधित एक मामला दर्ज किया गया था.
इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए जिले की कई टीमों को स्नैचिंग संभावित क्षेत्रों में जाल बिछाने के आदेश दिए गए जिसके बाद एसीपी ऑपरेशंस और स्पेशल स्टाफ प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर दीपक यादव,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय,हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश,हेड कॉन्स्टेबल अनूप, हेड कॉन्स्टेबल मनीष, हेड कॉन्स्टेबल कर्मवीर,हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, हेड कॉन्स्टेबल राकेश,कॉन्स्टेबल संदीप पुनिया कॉन्स्टेबल योगेंद्र को टीम में शामिल किया गया टीम के द्वारा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया गया.