नई दिल्ली: दिल्ली की साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. रिटर्निंग अफसर के समक्ष दाखिल चुनावी हलफनामे में बिधूडी ने अपनी पांच साल की आय का ब्यौरा और प्रॉपर्टी की जानकारी दी है. साल 2020 में बतौर विधायक चुनाव लड़ने के दौरान दायर हलफनामे में दर्शायी गई चल-अचल संपत्ति की तुलना में पिछले चार सालों में उनकी प्रॉपर्टी में काफी इजाफा हुआ है. मौजूदा समय में वह और उनकी पत्नी 52 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं.
शपथ पत्र में रामवीर सिंह बिधूड़ी और उनकी पत्नी के नाम कुल चल संपत्ति 23.88 करोड़ रुपए, तो अचल संपत्ति 28.81 करोड़ रुपये से अधिक दर्शायी गई है. हलफनामे पर नजर डाली जाए तो बिधूड़ी के पास कुल 11,77,33,648.84 रुपए और उनकी पत्नी के नाम 12,11,35,668.16 रुपए की चल संपत्ति है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें को बिधूड़ी के पास 13,82,60,625 रुपए की अचल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 14,98,90,000 रुपए की अचल संपत्ति की है.
अचल संपत्ति के रूप में उनके और उनकी पत्नी के नाम हरियाणा के फरीदाबाद में एग्रीकल्चर लैंड है, जो कि उनकी पैतृक संपत्ति का हिस्सा हैं. वहीं जसोला और ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में भी तीन अलग-अलग कमर्शियल प्रॉपर्टी हैं, जिनमें दोनों आधे-आधे शेयर के मालिक हैं. बिधूड़ी के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में जो दो प्रॉपर्टीज में हाफ शेयर हैं, वो उन्होंने 7 मार्च, 2024 को खरीदी थी, जिसकी मार्केट वैल्यू 8.48 करोड़ आंकी गई हैं. प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के रूप में 76,00,500 रुपए भी दर्शाए गए हैं.
डेढ करोड़ से ज्यादा की ज्वैलरी:बिधूड़ी ने अपने हलफनामा में खुलासा किया है कि उनके ऊपर वाहन संबंधी कोई लोन नहीं है. न ही उनकी तरफ से किसी वाहन के अपने नाम होने का जिक्र हलफनामे में किया है. उन्होंने साफ किया है कि उनके पास कोई वाहन नहीं है. ज्वैलरी, आभूषण, डायमंड के रूप में उनके खुद के पास 477 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 32 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं उनकी पत्नी के पास 1426 ग्राम की गोल्ड ज्वैलरी (करीब 97.06 लाख) और डायमंड ब्रेसलैट है. अपने हलफनामे में उन्होंने अन्य एसेट्स में फर्नीचर्स एंड डीजी सेट का भी जिक्र किया है. उसमें खुद के नाम 10,92,524 रुपए और पत्नी के नाम 13.50 लाख रुपए के एसेट्स दर्शाए हैं.