दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ द‍िल्‍ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के पास कोई गाड़ी नहीं, पत्नी हैं करोड़पति - RAMVIR SINGH BIDHURI wealth - RAMVIR SINGH BIDHURI WEALTH

Ramvir Singh Bidhuri Wealth: दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी द्वारा नामांकन किए जाने के बाद उनकी संपत्ति को लेकर जानकारी सामने आई है. इसमें बताया गया है कि न सिर्फ वो, बल्कि उनकी पत्नी भी करोड़पति हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी
भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 10:59 AM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की साउथ द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. र‍िटर्न‍िंग अफसर के समक्ष दाख‍िल चुनावी हलफनामे में ब‍िधूडी ने अपनी पांच साल की आय का ब्‍यौरा और प्रॉपर्टी की जानकारी दी है. साल 2020 में बतौर व‍िधायक चुनाव लड़ने के दौरान दायर हलफनामे में दर्शायी गई चल-अचल संपत्ति की तुलना में प‍िछले चार सालों में उनकी प्रॉपर्टी में काफी इजाफा हुआ है. मौजूदा समय में वह और उनकी पत्नी 52 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्त‍ि के माल‍िक हैं.

शपथ पत्र में रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी और उनकी पत्‍नी के नाम कुल चल संपत्ति 23.88 करोड़ रुपए, तो अचल संपत्ति 28.81 करोड़ रुपये से अधिक दर्शायी गई है. हलफनामे पर नजर डाली जाए तो ब‍िधूड़ी के पास कुल 11,77,33,648.84 रुपए और उनकी पत्नी के नाम 12,11,35,668.16 रुपए की चल संपत्ति है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें को बिधूड़ी के पास 13,82,60,625 रुपए की अचल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 14,98,90,000 रुपए की अचल संपत्ति की है.

अचल संपत्ति के रूप में उनके और उनकी पत्‍नी के नाम हर‍ियाणा के फरीदाबाद में एग्रीकल्‍चर लैंड है, जो क‍ि उनकी पैतृक संपत्ति का ह‍िस्‍सा हैं. वहीं जसोला और ओखला इंडस्‍ट्र‍ियल एर‍िया में भी तीन अलग-अलग कमर्श‍ियल प्रॉपर्टी हैं, जिनमें दोनों आधे-आधे शेयर के माल‍िक हैं. ब‍िधूड़ी के ओखला इंडस्‍ट्र‍ियल एर‍िया में जो दो प्रॉपर्टीज में हाफ शेयर हैं, वो उन्‍होंने 7 मार्च, 2024 को खरीदी थी, ज‍िसकी मार्केट वैल्‍यू 8.48 करोड़ आंकी गई हैं. प्रॉपर्टी इन्‍वेस्‍टमेंट के रूप में 76,00,500 रुपए भी दर्शाए गए हैं.

डेढ करोड़ से ज्‍यादा की ज्‍वैलरी:ब‍िधूड़ी ने अपने हलफनामा में खुलासा क‍िया है क‍ि उनके ऊपर वाहन संबंधी कोई लोन नहीं है. न ही उनकी तरफ से कि‍सी वाहन के अपने नाम होने का ज‍िक्र हलफनामे में क‍िया है. उन्होंने साफ क‍िया है क‍ि उनके पास कोई वाहन नहीं है. ज्‍वैलरी, आभूषण, डायमंड के रूप में उनके खुद के पास 477 ग्राम गोल्‍ड ज्‍वैलरी है, जिसकी मार्केट वैल्‍यू करीब 32 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं उनकी पत्‍नी के पास 1426 ग्राम की गोल्‍ड ज्‍वैलरी (करीब 97.06 लाख) और डायमंड ब्रेसलैट है. अपने हलफनामे में उन्‍होंने अन्‍य एसेट्स में फर्न‍ीचर्स एंड डीजी सेट का भी ज‍िक्र क‍िया है. उसमें खुद के नाम 10,92,524 रुपए और पत्‍नी के नाम 13.50 लाख रुपए के एसेट्स दर्शाए हैं.

पत‍ि-पत्‍नी के पास करीब इतना कैश:रामवीर सिंह ब‍िधूड़ी और उनके पत्‍नी के पास नकद राश‍ि की बात करें तो उनके (रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी) पास कुल 5.50 लाख रुपए कैश है. वहीं उनकी पत्‍नी के पास 2.75 रुपए की नकद हैं. ब‍िधूड़ी के पीएनबी और एसबीआई में कुल तीन बैंक अकांउट्स हैं, ज‍िनमें 1,39,55,895 रुपए, 1,18,178 रुपए और 28.02 लाख रुपए जमा हैं. वहीं उनकी पत्‍नी के बैंक अकाउंट में कुल 5,92,094 रुपए जमा हैं और 1,44,50,000 रुपए के शेयर भी उनके नाम हैं.

यह है आय का बड़ा साधन:इसके अलावा उनके व उनकी पत्‍नी के ऊपर 10 लाख रुपए की रेंट स‍िक्‍योरिटी की देनदारी है. रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी ने प्रोफेशन के रूप में सोशल सर्विस और ब‍िजनेस बताया है. साथ ही पत्‍नी का भी ब‍िजनेस बताया गया है. आय के साधन के रूप में उन्‍होंने नेता प्रत‍िपक्ष, द‍िल्‍ली व‍िधानसभा की सैलरी, रेंट, शेयर प्रॉफ‍िट और बैंक ब्‍याज को दर्शाया है. वहीं पत्‍नी की आय के साधन में रेंट, शेयर प्रॉफ‍िट, एग्रीकल्‍चर इनकम और बैंक ब्‍याज बताया गया है. ब‍िधूड़ी की प‍िछले साल 2022-23 की सालाना आय 14,93,050 रुपए रही है. वहीं उनकी पत्नी की आय 17,53,370 रुपए रही.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पांचवें दिन 33 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 89 पहुंची उम्मीदवारों की संख्या

71 साल की उम्र में चुनाव लड़ रहे हैं ब‍िधूड़ी:रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी की उम्र फिलहाल 71 साल है और वो इस बार फ‍िर से चुनावी मैदान में उतरे हैं. ब‍िधूड़ी ने 1973 में द‍िल्‍ली यून‍िवर्स‍िटी के देशबंधु गुप्‍ता कॉलेज से बीए (पास कोर्स) की है. हलफनामा में उन्‍होंने यह भी ज‍िक्र क‍िया है क‍ि द‍िल्‍ली के राऊज एवेन्‍यू कोर्ट में एक मामला व‍िचाराधीन है जोक‍ि द‍िल्‍ली जल बोर्ड में राघव चड्ढा पर लगाए 26,000 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा है. यह मानहान‍ि का केस राघव चड्ढा ने उनके ख‍िलाफ क‍िया था. बिधूड़ी ने इस याच‍िका को रद्द कराने के ल‍िए द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में भी गुहार लगाई है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी के पास 3.76 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी. वहीं उनकी पत्नी के पास 5.18 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 5.66 करोड़ की अचल संपत्ति थी.

यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली से एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी भी मैदान में, नंगे पांव कराने गए नामांकन; जानिए- किन मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details