पटना: राजधानी पटना से सटे धनरूआ का एक ऐसा गांव है, जहां आज भी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की आवाज लोगों को सुनाई देती है. कहा जाता है, सुबह गाय चराने के लिए गाय पालक जब निकलते हैं, तो उन्हें कभी पायल, कभी घुंघरू तो कभी बांसुरी की आवाज सुनाई देती है. आस्था और पूरे विश्वास के साथ यहां के ग्रामीण आज इस गांव में श्रीकृष्ण के होने की बात पर विश्वास करते हैं.
श्रीकृष्ण छेड़ते हैं बांसुरी की मधुर तान: राजधानी पटना से सटे 35 किलोमीटर की दूरी पर मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा गांव में आज भी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की सुरीली आवाज सुनाई देती है. गांव के लोगों का ऐसा मानना है कि यहां भगवान श्रीकृष्ण बांसुरी की मधुर तान छेड़ते हैं, जिसे आज भी सुना जा सकता है. हालांकि संभव नहीं है कि यह सुरीली आवाज हर किसी को सुनाई दे, जिनकी आस्था और कृष्ण भक्ति दिलों में बसी है, वही इसे सुन सकते हैं.
कैसे रखा गया गांव का नाम?: विजयपुरा गांव के स्थानीय संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके पूर्वजों का कहना है कि विजयपुरा गांव में भगवान श्रीकृष्ण जब पांडवों के साथ जरासंध पर विजय पाकर लौट रहे थे, तो यहां पर रात में विश्राम किया था. इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण जब रुक्मणी हरण कर लौट रहे थे, तो यहीं पर उनका ठहराव हुआ था, इसलिए शायद इस गांव का नाम वृजपुरा से विजयपुरा रखा गया होगा.
जन्माष्टमी पर खास तैयारी:वहीं देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. ऐसे में धनरूआ प्रखंड के विजयपुर गांव स्थित कन्हैया स्थान में जन्माष्टमी को लेकर भी तैयारी की जा रही है. यहां जन्माष्टमी पर दूर-दूर से लोग इस मंदिर में अपनी आस्था और मन्नतें मांगने के लिए आते हैं. बताया जाता है कि विजयपुरा पंचायत स्थित कन्हैया स्थान में आज भी भगवान श्री कृष्ण की बांसुरी की सुरीली आवाज लोगों को सुनाई पड़ती है.