मुंबई:बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक्स पर की गई एक पोस्ट को लेकर विवाद में घिर गए. इसके बाद बीजेपी सांसद और दूसरे लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. ट्रोल होने के बाद सोनू सूद ने अपनी पोस्ट पर सफाई भी दी. दरअसल सोनू सूद ने एक ऐसे फूड वेंडर को सपोर्ट किया, जिस पर कथित तौर पर खाने पर थूकने का आरोप है.
दरअसल एक्स पर एक यूजर ने फूड बेंडर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आरोप है कि खाना बना रहा युवक अपने ग्राहकों के लिए रोटिया बनाते समय उसपर थूक रहा है. सोनू सूद ने वायरल वीडियो के बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि अगर शबरी के झूठे बेर श्रीराम खा सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं खा सकता. हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई, बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए, जय श्री राम. इसके बाद हर मुद्दे पर मुखर तरीके से बात रखने वाली सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद को करारा जवाब दे दिया. साथ ही अन्य यूजर्स ने भी एक्टर को खूब लताड़ा.
एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना ने एक्स पर एक न्यूज रीपोस्ट की जिसमें लिखा था 'चौंकाने वाली खबर...बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लोगों के खाने में थूकने को जायज ठहराया है. उन्होंने एक फूड वेंडर द्वारा खाने में थूकने को भगवान राम द्वारा शबरी के बेर खाने के समान बताया. उन्होंने कहा कि 'अगर भगवान राम शबरी के बेर खा सकते हैं, तो वो थूकी हुई रोटियां क्यों नहीं खा सकते?' उन्होंने कहा मानवता बरकरार रहनी चाहिए'. आगे आप जानते हैं सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपनी इस सोच के साथ खुद की रामायण का निर्देशन करेंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण.