लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के आठ चुनावी गानों ने कैडर के बीच जमकर धूम मचाई और हाथी की चाल को जमकर रफ्तार दी. इन गानों को बॉलीवुड के मशहूर गायकों ने आवाज दी. इन सिंगर्स में सोनू निगम, उदित नारायण, हिमेश रेशमिया और कैलाश खेर शामिल हैं.
गानों में बसपा के महापुरुषों से लेकर मायावती का जमकर गुणगान किया गया. किस तरह दलितों और पिछड़ों का बसपा ने कल्याण किया, इसे गाने के जरिए लोगों के बीच पहुंचाया गया. इन गानों ने बसपा के कैडर के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी और गानों से बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान भी हुआ.
सभी पार्टियां चुनाव के दौरान कोई न कोई ऐसा गाना जरूर तैयार कराती हैं जिसे रैली और जनसभा में चलाया जा सके. अपनी बात जनता के बीच इस माध्यम से पहुंचाई जा सके. इन गानों के जनता पर असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए "जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे" इतना सुपरहिट साबित हुआ कि यूपी में जो पहले कभी नहीं हुआ वह हो गया.
पहली बार ऐसा हुआ कि सत्ता में किसी पार्टी ने दोबारा बहुमत के साथ वापसी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस गीत को गाने वाले गायक का सम्मान किया. इसी तरह समाजवादी पार्टी ने भी कई चुनावी गीत चुनाव के दौरान जनसभा और रैली में चलाए. काम बोलता है जैसा गाना जनता की जुबान पर छा गया. जनता पुकारती है अखिलेश आइए... गाना भी खूब चला.
बीएसपी के ये आठ गाने भरते रहे कार्यकर्ताओं में जोश:हम तुम्हारे साथ हैं बहना, लहर एक आई है देश में, हे भारत देश के लोगों सुनो, धूम मची है सारे देश में, भीम मिशन को पूरा कर दूं, काशीराम जी का सपना अधूरा, दे दिया भीम ने सपना, यह भीम जी का सपना अधूरा, भीम मिशन को पूरा कर दो, रहे याद हमेशा, मजदूर हों या किसान बहना के ही गुण गाएं, जैसे गाने चुनावी रणक्षेत्र में कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करने वाले साबित हुए.